आगरा।
आगरा में आगामी 19 नवंबर को सूरसदन में होने वाले विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण फार्म का वितरण शुरू हो गया है। फिलहाल आगरा में तीन स्थानों पर ये फार्म रखवा दिए गए हैं, जल्द ही ये फार्म कई अन्य जगहों पर भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। पंजीकरण फार्म को शिवहरेवाणी न्यूज पोर्टल www.shivharevaani.com से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
आगरा में शास्त्रीपुरम, बोदला और आवास विकास कालोनी में रहने वाले स्वजातीय परिवार (शिवहरे, जायसवाल, गुलहरे, पोरवाल अथवा कोई भी कलार-कलवार वर्ग) यदि अपने विवाहयोग्य बच्चों का अथवा रिश्तेदारी में किसी का पंजीकरण करना चाहते हैं तो वे बोदला-सिकंदरा रोड पर लाल मस्जिद स्थित ‘श्रीराम कोल्ड ड्रिंक्स’ पर पंजीकरण फार्म प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिष्ठान की लोकेशन को लेकर कोई दुविधा की स्थिति हो तो इसके प्रोपराइटर श्री लाला गुप्ता से उनके मोबाइल 8410337547 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह नाई की मंडी और आसपास के इलाके में निवास करने वाले शिवहरे परिवार सदरभट्टी चौराहा के निकट दर्जीपाड़ा स्थित प्रो. श्यामबाबू शिवहरे जूनियर हाईस्कूल से भी ये फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं। स्कूल की सही लोकेशन प्राप्त करने के लिए इसके संचालक श्री प्रशांत शिवहरे से उनके मोबाइल 7906126712 पर संपर्क कर सकते हैं। ताजगंज क्षेत्र में रहने वाले परिवार खादी भंडार चौराहा पर शिवहरे गारमेंट्स पर अजय शिवहरे से यह फार्म प्राप्त कर सकते हैं। अभिभावक पंजीकरण फार्म में मांगी गई सभी जानकारियों को स्पष्ट लिखावट में भरकर जिनसे फार्म प्राप्त किया है, उनके पास ही जमा सकते हैं। अथवा फार्म में दिए गए शिवहरेवाणी के पते पर भेज सकते हैं, या फिर दिए गए मोबाइन नंबरों पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं। फार्म को शिवहरेवाणी के ईमेल एड्रेस shivharevaani12@gmail.com पर सेंड कर सकते हैं। आप इन फार्मों की पीडीएफ फाइल शिवहरेवाणी न्यूज पोर्टल www.shivharevaani.com से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
शिवहरेवाणी के प्रबंधक अविरल गुप्ता ने बताया कि आगरा में इन फार्मों को आगरा एक दर्जन से अधिक स्थानों पर रखवाया जाएगा, ताकि महानगर के प्रत्येक शिवहरेबंधु इन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में आसानी से प्राप्त कर सके। इसके अलावा फिरोजाबाद, इटावा, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, शिवपुरी और धौलपुर-बाड़ी में भी ये फार्म जल्द उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद में फार्म पहुंच चुके हैं, जो अभी शिवहरे समाज एकता समिति के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट के पास हैं। फिरोजाबाद में फार्म कहां-कहां रखवाए जाएंगे, इसका निर्णय वह स्वयं करेंगे।
Leave feedback about this