November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

आगरा की अर्चना गुप्ता (शिवहरे) को जम गई मुंबई; अब हैं जानी-मानी एक्ट्रेस-मॉडल; ‘ब्रज-रत्न अवार्ड’ मेरे लिए सबसे खास

आगरा।
नाई की मंडी में हल्का मदन की तंग गलियों की अल्हड़ लड़की अर्चना गुप्ता (शिवहरे) अब मायानगरी मुंबई में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक कुशल अभिनेत्री और मॉडल के रूप में उसने फिल्म व मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाई है। विभिन्न भाषाओं की 15 से अधिक फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री की मुख्य भूमिकाएं, कई वेब-सीरीज व म्यूजिक एल्बम में काम करने के अलावा दर्जनों कंपनियों के लिए टीवी विज्ञापन कर चुकी अर्चना गुप्ता को बीते दिनों आगरा में ‘ब्रज रत्न अवार्ड’ दिया गया तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। 
शिवहरेवाणी से बातचीत में अर्चना गुप्ता ने कहा कि कहते हैं ‘घर का जोगी जोगना, आन गाम का सिद्ध।‘ आगरा मेरा घर है और इसीलिए ‘ब्रज-रत्न अवार्ड’ मेरे लिए अब तक का सबसे खास सम्मान है। अर्चना गुप्ता आगरा में नाई की मंडी के हल्का मदन में रहने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी, यहीं उसका बचपन बीता। अर्चना कहती है कि उसने एक मुश्किल बचपन जिया, पिता (श्री किशोर गुप्ता) का काम ठीक नहीं चल रहा था। हालात बेहद मुश्किल थे, ऐसे में महज 13 साल की उम्र में उसने अपने पड़ोसी अमित भैया (अमित जैन) की मदद से कंप्यूटर पर टैली सीखा और 14 साल की उम्र में 300 रुपये की पहली सैलरी मिली। वह सुबह पीपलमंडी स्थित अपने स्कूल ‘रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कालेज’ जाती और दोपहर को लौटकर खाना खाने के बाद फिर मनःकामेश्वर जाती थी जहां ‘अमित भैया’ का ऑफिस था। इस तरह उसने इंटरमीडियेट तक की पढ़ाई की। और, यहां तक आते-आते वह एकसाथ दो-तीन फर्मों में पार्टटाइम काम कर 3000 रुपये महीना कमाने लगी थी।
इतनी व्यस्तता में भी अर्चना अपने कालेज के कार्यक्रमों में हमेशा पार्टिसिपेट करती रही, जहां नृत्य प्रस्तुतियों में उसकी प्रतिभा सामने आई। मां (श्रीमती सुनीता गुप्ता) ने भी बेटी की प्रतिभा को पहचाना और उसे आगे बढ़ने का पूरा मौका दिया। अर्चना ने इस दौरान स्व. दयालप्यारी शर्मा के निर्देशन में दयाल कला मंच के बैनर तले कई नाटकों में अभिनय किया। आगरा में कई नृत्य प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते। अर्चना बताती है कि एक दिन वह अपनी छोटी बहन वंदना के लिए ‘नाजनीन-ए-ताज’ कांटेस्ट का फार्म लेने स्पीड कलर लैब पहुंची तो वहां श्री संजय गोयल के कहने पर उसने अपना भी फार्म भर दिया। इस कांटेस्ट में अर्चना और वंदना ने अलग-अलग श्रेणियों में दस में से पांच टाइटल्स जीते थे। 
इतने पर भी अर्चना ने माडलिंग के बारे में नहीं सोचा। उसका लक्ष्य किसी तरह ‘पैरों पर खड़े’ होकर परिवार की मदद करना था। इंटरमीडियेट करने के बाद 2005 में अर्चना दिल्ली जाकर एक एक्सपोर्ट कंपनी में जॉब करने लगी। यहीं रहते हुए पत्राचार से बीकॉम का फार्म भी भर दिया। अर्चना ने बताया कि मॉडलिंग पहले वंदना करती थी, उसी के कहने पर एक दिन उसने तब के मशहूर फोटोग्राफर राहुल दत्ता से अपना पोर्टफोलियो शूट कराया। राहुल दत्ता की साइट पर उसके फोटो अपलोड होते ही अगले दिन से मॉडलिंग के ऑफर आने लगे। बीएसएनएल और एयरटेल के लिए उसके विज्ञापन के होर्डिंग्स और टैम्पलेट्स देशभर में छा गए और देखते ही देखते वह मॉडलिंग का एक जाना-पहचाना चेहरा बन गई। इसी दौरान उसने पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती के एल्बम में एक्टिंग की जो एमटीवी पर काफी हिट रही। गृहशोभा, गृहलक्ष्मी, मेरी सहेली जैसी पत्रिकाओं के कवर पेज पर भी अर्चना के फोटो छपे। एकसाथ इतने ऑफर आए तो अर्चना ने अपने भविष्य की राह तय कर ली, ‘अब फिल्म-मॉडलिंग करना है।‘ 
इसी संकल्प के साथ अर्चना फरवरी, 2008 में अपनी बहन वंदना के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गई और कुछ ही समय में अनुपम खेर जैसे एक्टर की फिल्म ‘सांचा’ में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर काम करने का मौका मिला। इसके बाद ही तेलुगु फिल्म ‘अंदमैना मनासुलो’ मिल गई। साल 2009 में कन्नड़ फिल्म सर्कस, 2010 में कन्नड़ फिल्म ‘लिफ्ट कोडला’, 2011 में कन्नड़ फिल्म ‘कार्तिक’, हिंदी फिल्म क्वीन्स-डेस्टिनी ऑफ़ डांस, कन्नड़ फिल्म अच्छु मेच्छु, साल 2012 में साउथ के प्रसिद्ध अभिनेता अर्जुन सरजा के साथ तमिल फिल्म ‘मांसी’, 2013 में सती प्रथा पर आधारित हॉलीवुड फिल्म डिजायर्स ऑफ द हार्ट, अभिनेता इंद्रजीत के साथ मलयालम फिल्म कांची, साल 2014 साउथ फिल्मों के सुपर स्टार शिवराज कुमार के साथ कन्नड़ फिल्म ‘आर्यन’, और मलयालम फिल्म हैंगओवर, साल 2015 में रशियन फिल्म ‘राजा वास्का’, 2018 में अभिनेता आदिल हुसैन के साथ हिंदी फिल्म ‘एक बेतुके आदमी की अफरा रातें’, साल 2021 में तमिल फिल्म ‘इरुवर उल्लम’ सहित कई बड़ी फिल्मों में अर्चना गुप्ता ने अहम भूमिकाएं अदा की हैं। 
अर्चना ने कई वेब सीरिज में भी दमदार अभिनय किया है। इनमें एमएक्स प्लेयर पर फिल्म ‘आफत-ए-इश्क’ और वेब सीरीज ‘लव सॉरी’, जी5 पर अभिनेता आवाज़ खान के साथ ‘पॉइज़न’ में भी उसने अपने अभिनय से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। कई पंजाबी म्यूजिक एलबम और शार्ट फिल्मों में भी अदाकारी की। अर्चना ने वर्ष 2019 में एक्टर मनीष पॉल के साथ पंजाबी शार्ट फिल्म “बंजर” और एक अन्य हिंदी शार्ट फिल्म ‘मी टू’ में भी दमदार अभिनय किया। अर्चना को कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए अवार्ड भी मिले हैं। अर्चना कहती है कि फिल्म और मॉडलिंग में उसे कोई खास संघर्ष नहीं करना पड़ा। बिना गॉडफादर के, सिर्फ अपनी प्रतिभा के बल पर उसने सितारों की दुनिया में अपनी जगह बनाई है। अर्चना कहती हैं कि वह ऐसी फिल्मों का प्रोडक्शन करना चाहती है जो साफ-सुथरे मनोरंजन से भरपूर हों जिन्हें परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकें, जिनमें समाज के लिए सकारात्मक सन्देश हो। अर्चना एक ट्रैवल शो के प्रोडक्शन की तैयारी कर रही है।
अर्चना गुप्ता सोशल एक्टविस्ट के रूप में भी सक्रिय रहती है। खासतौर जानवरों और पर्यावरण के लिए अच्छा काम कर रही है। हाल ही अर्चना ने अपना प्रोड्क्शन हाउस शुरू किया है, और फिल्म्स व वेब सीरीज के प्रोजेट्स पर काम कर रही हैं। अर्चना मुंबई में अपनी मां सुनीता गुप्ता और भाई अनंत गुप्ता के साथ रहती है। अनंत हैल्थ सप्लीमेंट्स का बिजनेस करते हैं। वहीं छोटी वंदना दिल्ली में अपने पति राहुल अग्रवाल के साथ रहती है। राहुल पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) में कार्यरत है। जबकि, वंदना जानी-मानी योगा-एक्सपर्ट है, सोशल मीडिया पर उसके योगा के वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं। अर्चना के पापा श्री किशोर गुप्ता आगरा में शमशाबाद रोड स्थित फ्लैट में रहते हैं। अर्चना को जब मौका मिलता है, पापा से मिलने आती है।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video