आगरा।
शिवहरे समाज एकता परिषद इस बार आगरा के साथ ही फिरोजाबाद और मथुरा के स्वजातीय मेधावी बच्चों को सम्मानित करेगी। 30 अक्टूबर को दाऊजी मंदिर सभागार में होने वाले मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में समाज का गौरव बढ़ाने वाले आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद क्षेत्र से निर्वाचित विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे का विशेष अभिनंदन किया जाएगा।
परिषद के अध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे ने बताया कि विभिन्न बोर्डों की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों की सूची उनके द्वारा भेजी गई प्रविष्टियों के आधार पर तैयार की गई है। इन सभी बच्चों के अभिभावकों को कार्यक्रम की सूचना जारी की जा रही है। शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस समारोह में मेधावी बच्चों के साथ ही प्रतिभाशाली युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने क्षेत्र में प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसके अलावा सामाजिक सेवा, शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाली शख्सियतों को ‘शिवहरे रत्न’ अवार्ड से नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी अवार्डों के लिए नाम लगभग तय किए जा चुके हैं, जिनके बारे में शिवहरेवाणी पर जानकारी दी जाती रहेगी।
परिषद के संस्थापक/संयोजक श्री अमित शिवहरे ने बताया कि यूपी पीसीएस-2019 के टॉपर रहे हाथरस के एसडीएम श्री विपिन कुमार शिवहरे की उपस्थिति कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के साथ ही मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करेगी। सिरसागंज के चेयरमैन श्री सोनी शिवहरे को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि दाऊजी मंदिर के निर्वाचित अध्यक्ष शिवहरे समाज एकता परिषद का स्वाभावित सरंक्षक होता है। इस नाते परिषद की ओर से श्री बिजनेश शिवहरे का भी अभिनंदन किया जाएगा।
परिषद के सचिव श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि मेधावी बच्चों की सूची तैयार कर ली गई है। इनमें फिरोजाबाद और मथुरा के मेधावी बच्चे भी शामिल हैं। इन सभी को फोन से कार्यक्रम की सूचना दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे के पास 22 अक्टूबर तक सूचना नहीं पहुंच सके तो वह 9760885433 अथवा 9045668584 नंबर पर फोन कर संपर्क अवश्य कर लें। ताकि, किसी चूक की गुंजाइश न रहे।
श्री अंशुल शिवहरे ने बताया कि संयोजक श्री अमित शिवहरे एवं सचिव श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट के साथ ही टीम के अन्य सदस्य महासचिव हिमांशु शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष हर्षुल लकीराज शिवहरे, उपाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवं सरजू गुप्ता ‘काके’, सचिव सत्यप्रकाश शिवहरे ‘लाला भाई’, सह कोषाध्यक्ष अंकित शिवहरे समेत पूरी टीम कार्यक्रम की तैयारियों में योगदान कर रही है।
Leave feedback about this