आगरा।
पवित्र श्रावण मास में श्रीमदभागवत कथा के श्रवण का विशेष महात्म माना गया है, और आगरा के शिवहरे समाज को यह ‘सौभाग्य’ प्राप्त होने जा रहा है। शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर परिसर में लंबे समय बाद सावन में श्रीमद् भागवत कथा का रस बरसेगा। आगामी 19 जुलाई को कलश-यात्रा के बाद 20 जुलाई से 26 जुलाई तक सात दिन युवा कथावाचक पंडित श्री आकाश मुदगल श्रीमदभागवत कथा की रसमयी प्रस्तुति देंगे।
बता दें कि कथावाचक पंडित श्री आकाश मुदगल दाऊजी मंदिर के पुजारी डॉ. रामदास आचार्य (रामू पंडितजी) के पुत्र हैं। श्री आकाश मुदगल नाकुछ आयु में ही विभिन्न मंचों पर श्रीमदभागवत कथा का वाचन कर चुके हैं। मंदिर में श्रीमदभागवत कथा के आयोजन का विचार स्वयं श्री रामू पंडितजी ने ही प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे के समक्ष रखा था, जिसे पदाधिकारियों से विमर्श के बाद सहर्ष स्वीकार कर लिया गया। परीक्षित के भूमिका में मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष श्री संतोष कुमार गुप्ता अपनी जीवनसंगिनी श्रीमती मीना कुमारी के साथ उपस्थित रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, आगामी 19 जुलाई को सुबह 8 बजे से कलश-यात्रा निकाली जाएगी, जिसमे स्वजातीय महिला-पुरुष भाग लेंगे। अगले दिन 20 जुलाई से प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। 20 जुलाई को परीक्षित एवं सुखदेव जन्म की कथा होगी। 21 जुलाई को सती चरित्र, प्रह्लाद चरित्र एवं वामन अवतार; 22 जुलाई को कृष्ण जन्म व नंदोत्सव; 23 जुलाई को गोवर्धन पूजा; 24 जुलाई को कंस वध एवं रुक्मणी विवाह; 25 जुलाई को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं पुराणों का वर्णन होगा। अंतिम दिन 26 जुलाई को पूर्वाहन 11 बजे पूर्णाहुति के बाद भंडारा होगा जो रात्रि 10 बजे तक चलेगा।
दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे समेत संपूर्ण कार्यकारिणी ने समाजबंधुओं से सद्जनों के इस दुर्लभ समागम में प्रेमपूर्वक पधारकर श्रीमद भागवत कथा का रसामृत पान करने का आग्रह किया है।
समाचार
समाज
आगराः दाऊजी मंदिर में 20 जुलाई से श्रीमद्भागवत कथा; 19 जुलाई को कलश-यात्रा; 26 जुलाई को पूर्णाहुति व भंडारा
- by admin
- July 9, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this