December 3, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

आगराः जनकपुरी में सीताजी की गौरा पूजा और मेहंदी में रिटायर्ड ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सुभाषचंद्र शिवहरे के परिवार को प्राप्त हुआ यह ‘सौभाग्य’

आगरा।
आगरा की एतिहासिक रामबारात एवं जनकपुरी के आयोजन का हिस्सा बनना किसी भी शहरवासी के लिए गौरव की बात होती है। शिवहरे समाज में इस बार यह सौभाग्य संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट्स निवासी रिटायर्ड असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री सुभाषचंद्र शिवहरे एवं श्रीमती ऊषा शिवहरे के परिवार को प्राप्त हुआ है। 
बीते रोज सीताजी का डोला गौरा-पूजन के लिए राजा जनक के घर से निकलकर एचआईजी फ्लैट्स स्थित मंदिर पहुंचा, तो स्वागत करने वालों में शिवहरे परिवार अग्रणी था। श्री सुभाषचंद्र शिवहरे के पुत्र श्री विनय शिवहरे (आर्चीज गैलरी) ने राजा जनक और माता सुनयना की आरती की तो पुत्रवधु श्रीमती अनीता शिवहरे को भी सीताजी का इसी तरह स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्रीमती ऊषा शिवहरे के नेतृत्व में कालोनी के महिला मंडल की सदस्यों ने सीताजी के हाथों में मेहंदी रचाई। 
बता दें कि सीताजी के गौरा-पूजन की व्यवस्थाओं के लिए एचआईजी फ्लैट्स वासियों ने हरनारायन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समिति बनाई थी जिसमें विनय शिवहरे को सचिव बनाया गया था। गौरा पूजन के लिए मंदिर को विशेष रूप से तैयार कराने, मंदिर की बगिया में मेहंदी के आयोजन, स्वागत, आरती, प्रसादी आदि तक की व्यवस्थाओं को श्री विनय शिवहरे की देखरेख में ही अंजाम दिया गया।
बता दें कि श्री सुभाषचंद्र शिवहरे यूपी के असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट कमिशनर पद से रिटायर होने के बाद से अपने परिवार के साथ संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट्स में रह रहे हैं। उनके पुत्र श्री विनय शिवहरे प्रतिष्ठित कारोबारी हैं और सदर स्थित आर्चीज गैलरी, सूरसदन स्थित मुफ्ती शोरूम व एमजी रोड स्थित साईं प्रेसीडेंट होटल संचालित करते हैं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video