आगरा।
एक रौशन दिमाग़ था न रहा।
शहर में इक चराग़ था न रहा।।
वो थी प्रियंका गुप्ता (शिवहरे), सोमवार शाम जिसकी यादों के चरागों से शहीद स्मारक रौशन था। सोनी टीवी के रीयल्टी शो ‘इंडिया’ज गॉट टेलेंट’ (आईजीटी) फेम डांस ग्रुप ‘क्रेजी हॉपर्स’ ने अपनी साथी प्रियंका गुप्ता से जुड़ी तमाम स्मृतियों को साझा करते हुए मोमबत्तियां जलाकर उसे भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शिवहरे समाज एकता परिषद ने घोषणा की कि प्रतिवर्ष ‘मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह’ में दिया जाने वाला ‘शिवहरे प्रतिभा सम्मान’ आगामी वर्ष से प्रियंका गुप्ता की स्मृति में समर्पित रहेगा।
बता दें कि प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ की पुत्री प्रियंका गुप्ता बीती 4 नवंबर को एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई थी। भरतपुर के अमोली टोल प्लाजा पर खड़ी उसकी कार को एक ट्रोला ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे प्रियंका गुप्ता और उसकी कंपनी ‘याला इवेंट्स’ के लिए काम करने वाले सहकर्मी बल्केश्वर निवासी शांतनु चक्रवर्ती की मौके पर मौत हो गई थी। प्रियंका गुप्ता क्रेजी हॉपर्स ग्रुप में थी जिसने सोनी टीवी के लोकप्रिय शो ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ में फाइनल तक का सफर तय किया था। ‘क्रेजी हॉपर्स’ की कोरियोग्राफर प्रीती सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में प्रियंका से जुड़ी तमाम यादों को साझा करते हुए कहा कि संजय प्लेस का यही शहीद स्मारक पार्क था जहां प्रियंका समेत हमारा पूरा ग्रुप आईजीटी के लिए प्रैक्टिस किया करता था, हमारे लिए दर्दनाक है कि आज हम इस पार्क में हैं और प्रियंका हमारे बीच नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रियंका की प्रेरणा से ही हमने ‘अमेरिका गॉट टेलेंट’ का ऑडीशन देने का फैसला किया था। 4 नवंबर की सुबह प्रियंका से हमारी बात हुई थी, उसने कहा था कि वह शाम 3-4 बजे तक आगरा पहुंच जाएगी, शाम को ही बैठकर ‘अमेरिका गॉट टेलेंट’ के लिए तैयारी का शेड्यूल तय कर लेंगे। लेकिन प्रियंका लौटी नहीं, वह कभी नहीं लौटेगी। प्रीती सिंह ने कहा कि इस समय जबकि हम शहीद स्मारक में प्रियंका को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, आज इसी समय हमारा ‘अमेरिका गॉट टेलेंट’ का ऑडीशन होना था। लेकिन, हमने आगे की तारीख मांग ली है। प्रियंका के साथ हुए हादसे के सदमे से हम क्रेजी हॉपर्स अभी उबर नहीं पाए हैं, हमने प्रैक्टिस भी नहीं की है, लेकिन हम ऑडीशन देंगे…प्रियंका की शख्सियत भी हमें यही प्रेरणा देती थी “शो मस्ट गो ऑन”।
क्रेजी हॉपर्स के डायरेक्टर आकाश और प्रमुख आर्टिस्ट दुष्यंत एवं सोनू ने कहा कि प्रियंका बहुत महत्वाकांक्षी थी, जिस काम को करने की ठान लेती थी, कर बैठती थी। खुद पर भरोसा करती थी। आईजीटी में कई मौके आए जब पूरा ग्रुप हताश हो जाता, कई बार ऐसी परिस्थितियां बनीं कि हम शो (आईजीटी) छोड़कर आगरा लौटने की सोचने लगे थे, तब एकमात्र प्रियंका ही थी जो ऐसे मौकों पर हमें हताशा से निकालकर आत्मविश्वास से लबरेज कर देती थी। इसी वजह से हम फाइनल तक पहुंचे भी। प्रियंका के पिता रामभाई से क्रेजी हॉपर्स ने कहा कि वे उनके जीवन में प्रियंका की कमी को तो पूरी नहीं कर सकते लेकिन हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे, उनके बेटी-बेटों की तरह।
इस मौके पर शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने कहा कि प्रियंका अदभुत प्रतिभा थी, बहुत कम आयु में श्री श्री रविशंकर के विचारों से प्रभावित होकर उन्हें अपना आध्यात्मिक गुरू मान लिया थी। उनके विचारों और आदर्शों को अपने आचरण में लाई। बहुत कम उम्र में उसने इवेंट कंपनी बनाई, मुंबई के बड़े सितारों को आगरा लाकर शानदार कंसर्ट कराया। बहुत कम उम्र में बहुत कुछ कर लिया था, और आगे बहुत कुछ करने की सोच रही थी। वह एक रौशनी थी जो अपने उरूज पर पहुंचने से पहले ही बुझ गई। उन्होंने उन तमाम श्रद्धांजलियों का भी उल्लेख किया जो उन्हें व्हाट्सएप मैसेज व अन्य माध्यमों से उन्हें प्राप्त हुईं थीं। राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता बेहद भावुक हो गए। रूंधे गले से उन्होंने कहा कि प्रियंका की किन यादों को साझा करूं, उसे बचपन से देखा है। उन्होंने ‘शिवहरे प्रतिभा सम्मान’ को प्रियंका गुप्ता की स्मृति में समर्पित करने के शिवहरे समाज एकता परिषद के निर्णय की सराहना करते हुए अपने पूर्ण सहयोग का वादा किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मोमबत्तियां जलाकर प्रियंका गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रीती सिंह ने कहा कि मोमबत्तियां जलाना प्रतीक है कि प्रियंका ने ‘जीवन में कुछ कर गुजरने’ की जो लौ हमारे दिलों में जलाई है, वह हमेशा रोशन रहेगी। सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर प्रियंका के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर प्रीती सिंह, आकाश, दुष्यंत, सोनू, समीर, देव, आयुष, दीपक, दानिश, कन्हैयालाल, नैहना, सोनू और शुभम समेत क्रेजी हॉपर्स की टीम ने वहां मौजूद प्रियंका गुप्ता की बहन श्रुति गुप्ता और भाई यश गुप्ता से मिलकर उन्हें अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। आयोजन में सहयोगी शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे, संस्थापक/संयोजक अमित शिवहरे, महासचिव हिमांशु शिवहरे, उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, सरजू गुप्ता ‘काके’ और उदय शिवहरे के अलावा राधाकृष्ण मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई एवं कार्यकारिणी सदस्य संजय शिवहरे, स्टॉकएड एकेडमी के एमडी देवांश शिवहरे एवं डायरेक्टर ऋषि शर्मा, वत्सला वर्मा, शिवनारायण यादव, श्रीमती बबली यादव, हरिओम शिवहरे, अमन शिवहरे, वैभव शिवहरे, श्यामजी शिवहरे, हर्ष शिवहरे, सोनू शिवहरे, सत्यम शिवहरे, खुशी गुप्ता, आद्या गुप्ता समेत शिवहरे समाज के कई लोग उपस्थित थे।
विधायक विजय शिवहरे ने कहा-प्रियंका की असमय मौत पूरे समाज की क्षति
सभा में शिवहरेवाणी के सोम साहू ने उन तमाम शोक संवेदनाओं का जिक्र किया जो उन्हें व्हाट्सएप अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त हुई थीं। भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे लखनऊ में थे, उनकी भेजी शोक संवेदना का विवरण दिया कि 30 अक्टूबर को दाऊजी मंदिर में हुए मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में उन्होंने (विधायक विजय शिवहरे ने) प्रियंका को अपने हाथों से शिवहरे प्रतिभा सम्मान दिया था। यह प्रियंका से उनकी पहली और आखिरी मुलाकात थी। वह नंगे पांव थी, पूछने पर उसने बताया था कि मंदिर का सभागार भी मंदिर परिसर का हिस्सा है, मंदिर में चप्पल पहनकर कैसे प्रवेश कर सकती हूं अंकल। विजय शिवहरे ने कहा कि ऐसे उच्च आदर्शों और विचारों वाली प्रतिभाशाली बच्ची का असमय चले जाना समाज की अपूर्णनीय क्षति है। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रहे सादाबाद के एसडीएम श्री विपिन कुमार शिवहरे ने भी प्रियंका के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जल्द ही आगरा आकर उनके परिवार से मिलने की बात कही है। सम्मान समारोह में शिवहरे सेवा सम्मान से सम्मानित बरेली (रायसेन) के श्री कैलाश राय ने कहा कि उन्होंने प्रियंका गुप्ता के सिर पर हाथ रखकर कहा था कि तुम जैसी बेटियों पर हम लोगों को गर्व होता है, उसकी असमय मौत की खबर ने उन्हें हिलाकर रख दिया।
फिरोजाबाद में निरस्त किया गया सहस्रबाहु जन्मोत्सव
सोम साहू ने बताया कि पड़ोसी जिले फिरोजाबाद के संगठन ‘शिवहरे समाज एकता समिति’ ने 8 नवंबर को सहस्रबाहु जन्मोत्सव का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया था लेकिन प्रियंका गुप्ता के साथ हुए हादसे की खबर के बाद यह कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय लिया। समिति के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने श्री रामभाई और उनके पूरे परिवार के प्रति फिरोजाबाद के शिवहरे समाज की ओऱ से शोक सवेदनाएं व्यक्त कीं हैं।
इनके भी शोक संदेश प्राप्त हुए
दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति, शिवहरे महासभा आगरा (मनोज शिवहरे), विधायक योगेंद्र उपाध्याय, आगरा महापौर श्री नवीन जैन, जीनोम डायग्नोस्टिक (डा. पंकज नगायच), उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सुगम शिवहरे), समाजवादी पार्टी (रोहित गुप्ता), भारत विकास परिषद जिला समन्वयक समिति आगरा (धर्म गोपाल मित्तल), भारत विकास परिषद अन्नपूर्णा (विनय गोयल), भारत विकास परिषद ब्रज प्रान्त (प्रमोद सिंघल), भारत विकास परिषद नवोदय (डा. अमित सिंघल), भारत विकास परिषद सुरभि (नीलिमा शर्मा), श्री सराफा कमेटी किनारी बाजार (देवेंद्र गोयल), अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (अंकुर मित्तल), वैदिक ज्ञान विज्ञान संस्थान (विश्वेंद्र शास्त्री), उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (अनिल शर्मा), संवेदना एक प्रयास (नितेश अग्रवाल), भाजपा बल्केश्वर (पवन बंसल), महाराज अग्रसेन सेवा समिति (मोहनलाल अग्रवाल), भाजपा युवा मोर्चा (अलोकिक उपाध्याय), आयुष्काम सेवार्थ संस्था (वात्सल्य उपाध्याय), श्री गिर्राजजी सेवा मंडल (रविंद्र गोयल, नितेश अग्रवाल), कर्मयोगी एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी (पवन बंसल), आगरा सराफा एसोसिएशन (अशोक कुमार अग्रवाल), अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (पवन बंसल), आगरा सराफा मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ब्रजमोहन रैपुरिया), सेवा भारती ब्रज प्रदेश (सीए उमेश कुमार गर्ग), केशव धाम-वृंदावन (सतीशचंद्र अग्रवाल)।
Leave feedback about this