August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगराः श्रीमती चंद्रादेवी शिवहरे की उठावनी 20 जुलाई को सायं 4 से 5 बजे

—–परिवार की ओर से शोक संदेश——-

अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि  मेरी माताजी श्रीमती चंद्रादेवी शिवहरे पत्नी स्व. श्री गिरीशचंद्र शिवहरे  (शहजादी मंडी, आगरा) का स्वर्गवास सोमवार दिनांक 18.07.2022 को हो गया है। उठावनी बुधवार, दिनांक 20.07.2022 को शाम 4 से 5 बजे तक सनातन धर्म मंदिर, शहजादी मंडी, आगरा पर होगी।
शोकाकुलः-
अतुल शिवहरे-नोमिता शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
सुरेशचंद्र शिवहरे-लक्ष्मीदेवी (देवर-देवरानी)
आशीष शिवहरे ‘लाला भाई’-नीरज शिवहरे (भतीजा-भतीजाबहू)
सक्षम शिवहरे-प्राची शिवहरे (पौत्र-पौत्रवधु), 
पुरु शिवहरे, उज्ज्वल शिवहरे (पौत्रगण)
दीक्षा शिवहरे (पौत्री)
प्रतिष्ठानः-
सेलिब्रेशन हाउस, विभव नगर, आगरा।
होटल जिज्ञासा पैलेस, सदरभट्टी, आगरा।
संपर्कः- 9412270716 
———————————————- 

 

आगरा।
दाऊजी मंदिर समिति के महासचिव श्री आशीष शिवहरे (लाला भाई) की  वयोवृद्ध चाचीजी श्रीमती और श्री अतुल शिवहरे (शहजादी मंडी वाले) की माताजी चंद्रादेवी शिवहरे पत्नी स्व. श्री गिरीशचंद्र शिवहरे का निधन हो गया है। वह 96 वर्ष की थीं। वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं, सोमवार 18 जुलाई 2022 की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी शवयात्रा दोपहर 1 बजे उनके निवास (1502, सिंगापुर टावर, गणपति वर्ल्ड, टीडीआई सिटी, फतेहाबाद रोड आगरा) से ताजगंज स्थित विद्युत शवदाहगृह पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे एवं समस्त मंदिर कार्यकारिणी ने शोक व्यक्त किया है। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के