….परिवार की ओर से शोक संदेश…
बड़े दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरी धर्मपत्नी श्रीमती अंजूरानी शिवहरे का स्वर्गवास विगत शुक्रवार दिनांक 13.10.2023 को हो गया है। उनकी उठावनी आज रविवार दिनांक 15.10.2023 को शाम 4 से 5 बजे तक भारद्वाज आश्रम (हरिया की बगीची), कलक्ट्रेट-पुलिस लाइन रोड, सुंदरपाड़ा, आगरा पर होगी।
शोकाकुलः-
अशोक कुमार शिवहरे (पति)
कैलाशचंद्र (देवर), नरेंद्र कुमार-मंजू (देवर-देवरानी)
विकास शिवहरे-नीलू शिवहरे, अनुराग शिवहरे-आरती शिवहरे, अमित शिवहरे-प्रिया शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
शिवानी शिवहरे-पंकज शिवहरे (पुत्री-दामाद)
अक्षत, शिवांग, ओम (पौत्र)
नव्या, पिंकी, माही, मिश्ती, अनाया (पौत्री), तान्या, विंध्या (धेवती)।
निवासः-4/48, बालूगंज, आगरा।
संपर्कः-8384849765; 9068875923









Leave feedback about this