शिवपुरी।
मध्य प्रदेश की कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्वाचन क्षेत्र शिवपुरी में इस बार कांग्रेस से टिकट मांगने वाले नेताओं की लाइन लंबी होती जा रही है। सूबे में सत्ताविरोधी लहर को भांपते हुए कई पुराने कांग्रेसी भी चुनावी अखाड़े में ताल ठोकने का मन बना रहे हैं। लेकिन, इनके बीच टिकट की दावेदारी में एक ऐसे युवा नेता का नाम तेजी से उभर रहा है जिसने ‘सेवा की राजनीति’ से शिवपुरी के आमजन के दिलों में जगह बनाई है। यह हैं ‘ऑक्सीजन-मैन’ अमित शिवहरे, जिन्होंने कोरोना काल में अपने संसाधनों से जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर कई लोगों का जीवन बचाया था।
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे छात्रजीवन से ही कांग्रेस से जुड़े हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से उपजी विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने समर्पित भाव से पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी के लिए काम किया। शिवपुरी के लोग कैसे भूल सकते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में जब प्रशासन भी जरूरतमंद लोगों की सहायता नहीं कर पा रहा था, बेबसी के उस दौर में अमित शिवहरे ने सड़कों पर उतरकर जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाई। जब ऑक्सीजन सिलेंडर की मारामारी मची थी, उस वक्त उन्होंने अपने घरों में आइसोलेशन पर चल रहे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाकर दिए, जिससे कई लोगों की जिंदगी बच सकी। उस दौर में उन्होंने प्रतिदिन औसतन 10 ऑक्सीजन सिलेंडर अपने पैसों से भरवाकर लोगों तक पहुंचाए। इसके चलते लोग उन्हें शिवपुरी का ‘ऑक्सीजन मैन’ कहने लगे थे।
अमित शिवहरे पार्टी के अंदर कभी किसी गुटबंदी में कभी लिप्त नहीं रहे। वह प्रदेश में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, दोनों के करीबी हैं। इसके अलावा एक और बात जो उनके पक्ष में जाती है, वह यह कि उनकी पहचान जमीन पर उतरकर पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने वाले नेता की है। सूत्रों के अनुसार, इस बार शिवपुरी विधानसभा सीट से टिकट मांगने वालों की तादाद 20 से भी ऊपर जा चुकी है। राकेश गुप्ता और गणेश गौतम जैसे धुरंधर भी टिकट की लाइन में हैं जिनकी उम्र 60 पार कर चुकी है। ऐसे में इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि कांग्रेस इस बार यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ अमित शिवहरे जैसे युवा और ऊर्जावान नेता पर दांव खेल सकती है।
36 वर्षीय अमित शिवहरे स्नातकोत्तर (एमएससी-मैथ्स) शिक्षित हैं और होटल, परिवहन, आबकारी एवं शासकीय ठेकेदारी के पारिवारिक बिजनेस से जुड़े हैं। शिवहरेवाणी से बातचीत में अमित शिवहरे ने बताया कि वह विचारधारा के स्तर पर कांग्रेस से जुड़े हैं, लिहाजा किसी गुटबाजी में पड़ने का सवाल ही नहीं। सभी वरिष्ठ नेताओं से उनके अच्छे रिश्ते हैं। उन्होने बताया कि वह बुरहानपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे और मध्य प्रदेश में यात्रा के साथ पूरी दूरी तय की। उन्होंने कहा कि यात्रा में वह राहुल गांधी से मिले थे और उनकी शख्सियत से काफी प्रभावित हुए।
शिवपुरी में कलारबाग स्थित बैंक कालोनी निवासी श्री लालजी शिवहरे एवं श्रीमती सुनीता शिवहरे के पुत्र अमित शिवहरे सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते हैं। वह कई बार रक्तदान कर चुके हैं और रक्तदान शिविर भी आयोजित कराते हैं। शिवहरे समाज के सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में उनकी भागीदारी रहती है। हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती अर्चना जायसवाल ने उन्हें अपने सामाजिक संगठन ‘राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ’ की मध्य प्रदेश युवा इकाई का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अमित शिवहरे ने बताया कि वह अपनी धर्मपत्नी श्रीमती जैसिका शिवहरे और दोनों भाइयों समेत पूरे परिवार के सहयोग से ही अपने राजनीतिक और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर पाते हैं।
Leave feedback about this