November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

नागपुर की सड़कों पर कलार समाज का उद्घोष-अपना हक लेकर रहेंगे; मिसाल बनी एकजुटता; उद्योग मंत्री को सौंपा मांग-पत्र

नागपुर।
महाराष्ट्र की उप-राजधानी नागपुर में कलार समाज ने अपनी मांगों को लेकर बीते रोज विधानसभा पर जोरदार प्रदर्शन किया। खास बात यह रही कि इस प्रदर्शन में कलार समाज के सभी वर्गों और उपवर्गों ने समान भागीदारी कर सामाजिक एकता की मिसाल प्रस्तुत की। समाजबंधु यशवंत स्टेडियम से एक जुलूस की शक्ल विधानभवन पहुंचे जहां महाराष्ट्र सरकार के उद्योग मंत्री उदय सावंत को ज्ञापन दिया।

महाराष्ट्र कलाल कलार समाज संगटना के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। यही नहीं  मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों के कलारबंधुओं ने भी प्रदर्शन में भाग लेकर एकात्म स्थापित किया। जिन मांगों को लेकर यह प्रदर्शन आयोजित किया गया, उनमें प्रमुख मांगें निम्न प्रकार हैः-
(1) कलाल-कलार समाज के लिए 1967 के नियम मेम परिवर्तन कर जाति वैधता प्रमाण-पत्र तत्काल उपलब्ध कराया जाए
(2) कलाल-कलार समाज के संरक्षण के लिए स्वतंत्र कानून बनाएं
(3) समाज के विद्यार्थियों हेतु छात्रावास के लिए जिला स्तर पर जमीन उपलब्ध कराई जाए
(4) मजदूर, किसान, विद्यार्थियों एवं विधवाओं की समस्याओं के निवारण के लिए भगवान सहस्रबाहु के नाम से आर्थिक महामंडल की स्थापना की जाए 
(5) सरदार सरवाई पापन्ना गौड़ का भव्य स्मारक बनाया जाए।
(6) सभी सरकारी कार्यालयों में संत सावजी महाराज की जयंती मनाई जाए
(7) शिक्षित बेरोजगारों को ब्याज मुक्त व्यावसायिक ऋण दिया जाए
(8) कलाल/कलार समाज को लाइसेंस प्राप्त करने के लिए राज्य आबकारी विभाग में 30% निःशुल्क आरक्षण दिया जाए
(9) नागपुर में भगवान सहस्रबाहु का 100 करोड़ रुपये का स्मारक बनाया जाए
(10) सरदार सरवाई पापन्ना गौड़ और संत सावजी महाराज के नाम से प्रदेश में कलाल समाज योजना शुरू की जाए
महाराष्ट्र कलार समाज मंडल के अध्यक्ष सागर समुद्रवार के नेतृत्व में समाज का मोर्चा सुबह यशवंत स्टेडियम से विधानभवन के लिए रवाना हुआ। जय कलार, एक कलार के नारे लिखी पीले रंग की टोपी पहने सैकड़ों पुरुष और महिलाए नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। विधानभवन पहुंचकर वरिष्ठ नेता श्री चंद्रपाल चौकसे, कलाल महाराष्ट्र अध्यक्ष बाबाराव देवलवार, कलार समाज मंडल के महासचिव संतोष खंबलवार, सीमा खंबलवार आदि कई पदाधिकारियों ने मोर्चा को संबोधित किया। वक्तों ने तीखे तेवर में कहा कि हमारा समाज जब भी सरकार से किसी मांग को लेकर कोई प्रदर्शन करे, तो सभी संगठनों को इसी तरह एकजुट हो जाना चाहिए। कलाल समाज इसी तरह एकजुटता प्रदर्शित करता रहा तो अपना अधिकार लेकर रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि राजनीति में कलार समाज का प्रतिनिधित्व उसकी संख्या के अनुपात में लगभग नगण्य है, हमारी एकजुटता ही हमें प्रतिष्ठा दिला सकती है। इसीलिए एक बनो, नेक बनो, सरकार से सवाल करो और अपना हर अर्जित करो।  

महिला औऱ युवा शक्ति की उत्साहजनक भागीदारी इस प्रदर्शन की खास बात थी। मराठा कलार संगठन, झरिया कलार संगठन, डहरवाल कलार संगठन, कोसरे कलार संगठन, गौड़ कलार संगठन, जायसवाल संगठन, जैन कलार संगठन, कलचुरी सेना महाराष्ट्र, डडसेना सिन्हा कलार संगठन, साव कलार संगठन, तेलंग लिंगायत कलार संगठन, सूर्यवंशी कलार संगठन, शिवहरे कलार संगठन समेत महाराष्ट्र में सक्रिय कलार समाज के लगभग हर वर्ग के संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। धरना प्रदर्शन में मुकेश मालवीय संजय हिवाले, शेखर डहरवाल, नरेंद्र धुवारे, रेखा प्रमपारले, विलास होलगिलवार, दामोदर दिवावर, राजेंद्र चौरागड़े, स्मिता सोनवणे, स्नेहा अनूप राय, मांगीलाल सिन्हा, फाल्गुन उके, सुरेश बोरेले, सूर्यकांत जायसवाल, महेंद्र दोहरे, विजय चौरगड़े, सुरेश चौरीवार, दिनेश सर्वे, वीना पटेल, तुषार जायसवाल (कलचुरी सेना महाराष्ट्र), रमेश जायसवाल और श्वेता जायसवाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस दौरान फिल्म अभिनेता, निर्देशक एवं निर्माता मुकेश आऱके चौकसे और अभिनेत्री प्रीती चौकसे की उपस्थिति खास रही। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video