November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

चिराग हत्याकांड के आरोपी अंश ने हवालात में फांसी लगाई; अस्पताल में भर्ती; दृष्टि ग्रोवर गिरफ्तार; गला नहीं दबाया, गोली मारी थी

ग्वालियर। 
डबरा के चर्चित चिराग शिवहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंश जादौन (यश जादौन) ने शनिवार को यूनीवर्सिटी थाने की हवालात में खुदकुशी करने की कोशिश की। पुलिस ने अंश को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस बीच हत्याकांड में शामिल युवती दृष्टि ग्रोवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि सूत्रों का दावा है कि दृष्टि ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर किया है। शनिवार शाम को पुलिस ने दृष्टि ग्रोवर को कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि चिराग शिवहरे की हत्या के आरोप में अंश जादौन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लेने के बाद यूनिवर्सिटी थाने की हवालात में रखा गया था। रात को अंश ने सर्दी लगने की बात कहकर चादर मांगी थी। पुलिस ने उसे चादर दे दिया जिसे उढ़कर वह सो गया। शनिवार को पूर्वाह्न अंश ने शौच के लिए दी जाने वाली  बाल्टी को उल्टा किया और उस पर चढ़कर चादर का एक सिरा रोशनदान की सलांख से बांधा और दूसरे सिरे से गले में फंदा लकर बाल्टी को पैर से धक्का देकर गिरा दिया। इतना होते ही अंश के गले में फंदा कस गया और वह हवा में झूलने लगा। गनीमत रही कि वहां मौजूद एक प्रहरी बाल्टी गिरने की आवाज से दौड़कर वहां आ गया और फंदे पर झूलते अंश को समय रहते नीचे उतार लिया। पुलिस तत्काल अंश जादौन को ग्लोबल अस्पताल में ले गई जहां डॉक्टर्स ने उसका इलाज शुरू कर दिया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। 
इस बीच खबर है कि पुलिस ने चिराग की हत्या की साजिश में शामिल दृष्टि ग्रोवर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि दृष्टि ने खुद ही सरेंडर किया है। वह चिराग के शव के अवशेष मिलने के बाद से फरार थी। फिलहाल चिराग की हत्या के पहले और उसके बाद दृष्टि और अंश के बीच बातचीत के प्रमाण पुलिस को मिल चुके हैं। अंश पुलिस को बता चुका है कि चिराग की हत्या की पूरी जानकारी दृष्टि को थी। बता दें कि चिराग शिवहरे और दृष्टि जादौन के बीच छह साल से प्रेम संबंध थे। इस बीच अंश जादौन इस रिश्ते के बीच आ गया। इस त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में अंश और दृष्टि ने चिराग को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पहले अंश ने बताया कि था कि उसने चिराग का गला घोंटकर हत्या की लेकिन बाद में उसने पुलिस को बताया कि वह 8 जुलाई को चिराग को लेकर डबरा से ग्वालियर आया था, उसने रास्ते में 315 बोर की कट्टे से अपनी कार में चिराग की गोली मार कर हत्या कर दी और लाश को कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पेट्रोलपंप के पीछे झाड़ियों में कंडों पर रखकर जला दिया। खबर है कि पुलिस ने वह तमंचा बरामद कर लिया है। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video