आगरा।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रखर प्रवक्ता अनुज शिवहरे ‘शैंकी’ को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) में शामिल किया गया है। बुधवार रात को जारी नए पीसीसी सदस्यों की सूची में आगरा से उनके अलावा चार अन्य नाम भी हैं। युवा नेता अनुज शिवहरे ‘शैंकी’ कांग्रेस से जुड़े कई अन्य प्रकोष्ठों व संगठनों में भी जिम्मेदार पदों पर रहे हैं।
बता दें कि अनुज शिवहरे शैंकी आगरा में शिवहरे युवाओं के प्रमुख संगठन ‘शिवहरे समाज एकता परिषद’ के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। साथ ही वह शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर ‘दाऊजी मंदिर’ की पूर्व प्रंबध समिति में प्रचार मंत्री भी रहे थे। शैंकी परिवारिक पृष्ठभूमि से भी कांग्रेस से जुड़े हैं। उनके दादाजी स्व. श्री गिरीशचंद शिवहरे अपने दौर में कांग्रेस के जाने-माने नेता थे। स्नातक शिक्षित 36 वर्षीय अनुज शिवहरे छात्र जीवन से ही कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय हैं। 2004 में उन्हें युवा कांग्रेस का शहर महासचिव के रूप में पहली जिम्मेदारी मिली थी। इसके बाद वह पार्टी जिला महासचिव, प्रदेश सचिव और मथुरा प्रभारी भी रहे। काफी समय से वह जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं और विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस के दृष्टिकोण को मजबूती से मीडिया के सामने रखते हैं। हाल में वह राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में भी शामिल हुए थे जब यात्रा यूपी में थी।
नार्थ ईदगाह कालोनी निवासी श्री राकेश शिवहरे (साबुन वाले) के पुत्र अनुज शिवहरे शैंकी राजनीति के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं। वर्तमान में वह कई सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से जुड़े हैं। वह अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (रजि.) के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश प्रभारी हैं। भारतीय एकता सदभावना मिशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हैं और राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय सचिव भी हैं। वह कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े विष्णु विनोदम महाराज के संगठन ‘युवा शक्ति राम सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे थे।
Leave feedback about this