November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा में दाऊजी मंदिर के शिल्प पर मुग्ध हुईं अर्चना जायसवाल; शिवहरेबंधुओं से कहा-एकजुटता ही समाज की शक्ति का आधार

आगरा।
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल ने मंगलवार आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान आगरा के समाजबंधुओं से उनकी संक्षिप्त मुलाकात भी हुई। श्रीमती जायसवाल ने ‘कलचुरी एकता’ पर जोर देते हुए कहा कि यही एक रास्ता है जिस पर चलकर समाज अपना खोया हुआ गौरव हासिल कर सकता है। 
बता दें कि मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने आगरा आई हुई हैं। होटल जिज्ञासा पैलेस में शिवहरे बंधुओं के साथ हुई बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय कलचुरी महासंघ के गठन और इसके प्रसार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में सुदूर उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक कलचुरी समाज करोड़ों की संख्या में मौजूद है, जो सांस्कृतिक और भाषायी तौर पर एक-दूसरे से काफी अलग  हैं। उन्होंने देश के गांव-गांव में घूम कर समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने का प्रयास किया है, और इसमें काफी हद तक सफलता पाई है। 
श्रीमती जायसवाल ने कहा कि आगरा उनका ननिहाल है, नाई की मंडी में स्व. लाला रामस्वरूपजी उनके नाना थे, स्व. आनंद गुप्ता उनके मामाजी थे। बचपन में अक्सर यहां आती थीं, लेकिन दाऊजी मंदिर के दर्शन करने का अवसर पहली बार मिला है। यह ऐसी धरोहर है जिस पर कोई भी समाज गर्व कर सकता है। मंदिर के शानदार रखरखाव के लिए उन्होंने दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे और उनके टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दाऊजी मंदिर का शानदार स्थापत्य बताता है कि आगरा में हमारे बुजुर्ग अपनी जड़ों और पहचान को लेकर कितने सजग और उत्साही थे।
इससे पूर्व दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे ने अर्चना जायसवाल को फूलमाला और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने वहां उपस्थित सभी शिवहरे बंधुओं का व्यक्तिगत परिचय कराया, साथ ही शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों ‘दाऊजी मंदिर’ और ‘राधाकृष्ण मंदिर’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दाऊजी मंदिर के महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस) ने दाऊजी मंदिर की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला। दाऊजी मंदिर के सचिव वीरेंद्र गुप्ता (शिवहरे) एडवोकेट ने आगरा में शिवहरे समाज के सामूहिक पर्वों और अन्य विशेषताओं की जानकारी दी। 
इस दौरान संतोष शिवहरे (कोषाध्यक्ष, दाऊजी मंदिर), मुकुंद शिवहरे (महासचिव, राधाकृष्ण मंदिर), वरिष्ठ भाजपा नेता कुलभूषण गुप्ता रामभाई (कोषाध्यक्ष, राधाकृष्ण मंदिर), महेशचंद्र शिवहरे, मोतीलाल शिवहरे, प्रमोद गुप्ता (वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, दाऊजी मंदिर), विपिन शिवहरे, संजय शिवहरे, योगेश गुप्ता ’भुल्लन’, युवा कांग्रेस नेता सुगम शिवहरे, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, जेपी गुप्ता, प्रकाश गुप्ता पेंटर, प्रमोद गुप्ता पेंटर, रिंकू शिवहरे, सूरज शिवहरे आदि उपस्थित रहे।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video