आगरा।
योगीराज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस पूरी दुनिया में एक महापर्व के रूप में मनाया जाता है। मंदिरों और घर-घर में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित झांकियां सजती हैं। यदि आप भी अपने घर में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजा रहे हैं, तो आगरा के सदर बाजार स्थित आर्चीज आर्ट गैलरी में उपलब्ध भगवान श्रीकृष्ण की कलाकृतियां आपके कृष्ण-प्रेम को कलात्मक अभिव्यक्ति दे सकती हैं।
सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण सोलह कलाओं के स्वामी हैं। एक समर्पित प्रेमी से लेकर एक कुशल कूटनीतिज्ञ, अच्छे वक्ता, कलाप्रेमी, सूझबूझ और हास्य-विनोद से परिपूर्ण इंसान के वे सारे गुण उनमें मौजूद हैं जो हम अपने आदर्श में तलाशते हैं। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की हर घटना पर आधारित प्रतिमाएं आर्चीज आर्ट गैलरी में उपलब्ध हैं।
गैलरी के प्रोपराइटर श्री विनय शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि उनकी गैलरी में इस समय भगवान के बालरूप के साथ ही बांसुरी बजाते अष्टावक्र अवस्था और राधा-कृष्ण की मूर्तियों की डिमांड सबसे अधिक है। ज्यादातर मूर्तियां क्ले और मेटल में हैं जिनमें आकर्षक रंगों का प्रयोग कुशलता से किया गया है।
आप सोच रहे होंगे कि आर्चीज गैलरी में ऐसी प्रतिमाओं के लिए आपको ज्यादा कीमत देनी होगी तो बता देते हैं कि महज 99 रुपये में इनकी रेंज शुरू होती है। प्रतिमाएं इतनी कलात्मक हैं कि झांकी सजाने के बाद आप इन्हें अपने ड्राइंग-रूम की शेल्फ में भी रख सकते हैं, आपके ड्राइंग-रूम की शोभा में चार चांद लग जाएंगे। श्री विनय शिवहरे ने बताया कि आर्चीज ब्रांड अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप ही कलाकृतियों का चयन करता है। इसीलिए उनकी गैलरी में उपलब्ध हर प्रतिमा में भगवान श्रीकृष्ण के एक-एक नक्श को मूर्तिकारों ने बड़ी कुशलता और खूबसूरती से उभारा है।
याद रखिये, आपका कला-प्रेम ही आपके कृष्ण-प्रेमी होने की पहली पहचान है, इसीलिए आज अपने घर में भगवान श्रीकृष्ण की कलात्मक झांकी अवश्य सजाइय
Leave feedback about this