November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शख्सियत

काशी में पीएम मोदी के पक्ष में वैश्यों को लामबंद करेंगे अटल कुमार गुप्ता; इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

वाराणसी।
इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के पक्ष में वैश्य मतदाताओं को लामबंद करने का संकल्प लिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश में आसन्न चुनाव वाली सभी लोकसभा सीटों पर प्रभारियो की नियुक्ति कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र ‘वाराणसी’ की कमान जायसवाल समेत ‘सर्ववर्गीय’ वैश्य समाज के समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रखर वक्ता अटल कुमार गुप्ता को सौंपी है।

बता दें कि अटल कुमार गुप्ता आईवीएफ के प्रदेश प्रभारी होने के साथ ही अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। इनके अलावा भी कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। अटल कुमार गुप्ता के बारे में खास बात यह है कि कलचुरी कलार समाज समेत सभी वर्गों के वैश्य समाज में उनके गहरे संपर्क हैं और अपनी कार्यशैली व ओजस्वी वक्तव्य शैली से वैश्य मतदाताओं में जोश भरने की क्षमता भी रखते हैं। इसी को देखते हुए उन्हें प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की सबसे हॉट सीट ‘वाराणसी’ की जिम्मेदारी दी गई है। आईवीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष व विधायक नीरज बोरा की संस्तुति पर उनका मनोनयन किया है।

अटल कुमार गुप्ता ने शिवहरेवाणी से बातचीत में अशोक अग्रवाल औऱ नीरज बोरा का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना उनके लिए सौभाग्य और फख्र की बात है। सभी लोग वाराणसी में मोदीजी की जीत सुनिश्चित मानते हैं, बल्कि इस बार उन्हें पिछली बार से भी अधिक वोट मिलने जा रहे हैं। उनका प्रयास यह सुनिश्चित करने का रहेगा कि काशी के दो लाख से अधिक वैश्य मतदाताओं का शत-प्रतिशत वोट मोदीजी के लिए ही पड़े। इसके लिए जल्द ही वह काशी में प्रवास कर वैश्य बंधुओं से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।


आपको बता दें कि यूपी में गोंडा के ‘इटिया थोक बाजार’ के मूल निवासी 58 वर्षीय अटल कुमार गुप्ता वर्तमान में तमिलनाडु के कोयंबटूर में व्यवसाय और निवास कर रहे हैं जहां 15 वर्ष पूर्व उन्होंने कोयंबटूर जायसवाल समाज की स्थापना कर उत्तर-दक्षिण की खाई पाटकर कलचुरी कलार समाज को एकजुट करने का प्रयास किया। वह अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा मे राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ ही उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्रीय के प्रभारी भी हैं। सामाजिक क्षेत्र में एक कुशल संगठनकर्ता और प्रखर वक्ता के रूप में उनकी पुख्ता पहचान है। तीन दशक के सामाजिक जीवन में उन्होंने सामूहिक विवाह, परिचय सम्मेलन जैसे आयोजनों में हमेशा बढ़-चढ़कर भागीदारी की है। समाज में दहेज-रहित विवाह को बढ़ावा देने, महिलाओं व बालिकाओं के सेल्फ डिफेंस एवं उनके सशक्तीकरण, युवाओं में धूम्रपान और मद्यपान निषेध, पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सामाजिक चेतना के प्रचार-प्रसार में उनके प्रयास सराहनीय हैं।
अटल गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती नंदिता जायसवाल भी सामाजिक क्षेत्र में पति के कंधे से कंधा मिलाकर सक्रिय रहती हैं। वर्तमान में वह अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महिला महासभा की कार्यकारी अध्यक्ष हैं। पुत्र अक्षत व पुत्री आकृति अभी अध्ययनरत हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video