April 10, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
साहित्य/सृजन

मुकेश चौकसे को अभिनय व निर्देशन के लिए अटल नेशनल अवार्ड; प्रीती चौकसे को चुना बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस; राज्यपाल कोश्यारी ने दिया अवार्ड

इंदौर। 
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक मुकेश आरके चौकसे को बेस्ट एक्टर एवं बेस्ट डायरेक्टर के अटल नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया है। मुंबई स्थित राज्यपाल भवन में बीती 23 मई को आयोजित समारोह में फिल्म जगत, साहित्य एवं खेल जगत की हस्तियों को अटल अवार्ड प्रदान किए गए। मुकेश आरके चौकसे को फिल्म ‘टंट्या भील मामा’ में जीवंत अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर और फिल्म ‘दद्दू मलखान सिंह’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया। वहीं अभिनेत्री प्रीती चौकसे को ‘टंट्या भील मामा’ के लिए ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया।
बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में हर वर्ष फिल्म, साहित्य एवं खेल जगत की हस्तियों को अटल नेशनल अवार्ड प्रदान किया जाता है। चूंकि, बीते कोरोना आपदा के चलते यह अवार्ड तीन साल बाद दिया गया है। लिहाजा, इस बार विभिन्न श्रेणियों के वर्ष 2020, 2021 एवं वर्ष 2020 के अवार्ड इस समारोह में एकसाथ प्रदान किए गए। 
समारोह में मुकेश आरके चौकसे को टंट्या भील मामा फिल्म में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया। बता दें कि मालवा-निमाड़ के महान क्रांतिकारी टंट्या भील के जीवन पर पहली बार फीचर फिल्म बनाई गई थी। खास बात यह है कि फिल्म में मुकेश आरके चौकसे ने मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही निर्देशन भी किया था। प्रीती चौकसे ने फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका की है जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस चुना गया। हालांकि किन्हीं कारणों से अवार्ड समारोह में हिस्सा नहीं ले सकीं। फिलहाल,   2 घंटे 30 मिनट की यह फिल्म काफी सफल रही और फिल्म ने विशेषज्ञों की सराहना भी बटोरी। श्री चौकसे ने बताया कि वह ‘टंट्या भील मामा’ का पार्ट-2 भी बना रहे हैं जिसमें दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के सुपरस्टार सुमन तलवार, प्रीती चौकसे, शक्ति कपूर, संजीत, संजय मालवी, प्रशांत जुमलिकर जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। 

मुकेश आर चौकसे को चंबल के डाकू मलखान सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘दद्दू मलखान सिंह’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी प्रदान किया गया। इस फिल्म में बीहड़ के मुश्किल जीवन को बहुत वास्तविक और बडे मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए खुद मलखान सिंह ने अपने जीवन से जुड़ी सच्चाइयों से निर्देशक मुकेश आर चौकसे को अवगत कराया था, और फिल्म तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी, जिससे फिल्म काफी प्रभावी बन पड़ी है। 
बता दें कि मुकेश आरके चौकसे फिल्म जगत के साथ ही कलचुरी समाज की सामाजिक गतिविधियों में काफी सक्रिय हैं। वह कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के जीवन पर आधारित एक फिल्म और 200 एपीसोड का सीरियल बना रहे हैं। फिल्म में भगवान सहस्त्रबाहु का किरदार सुमन तलवार निभा रहे हैं, जबकि बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार भी काम कर रहे हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    सीए राजीव जायसवाल बने जायसवाल समाज दिल्ली के नए

    समाचार, समाज

    एक ऐसा कलचुरी संत जो मंदिरों में स्थापित करा

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    समाचार, समाज

    सीए राजीव जायसवाल बने जायसवाल समाज दिल्ली के नए

    समाचार, समाज

    एक ऐसा कलचुरी संत जो मंदिरों में स्थापित करा

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी