August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

बाबा बैजनाथ ने सुन ली…! पुत्र यशस्वी के दोहरे शतक पर झूम उठे भूपेंद्र जायसवाल; कांवड़ लेकर गए थे देवघर: भदोही में जमकर जश्न

भदोही।
क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यशस्वी ने 19 चौके और सात छक्कों की मदद से 209 रन बनाए। यशस्वी का दोहरा शतक पूरा होते ही उनके गृहनगर भदोही के सुरियावां में जमकर जश्न मनाया गया। उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल की खुशी का ठिकाना नहीं था, उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि बाबा बैजनाथ इतनी जल्दी उनकी मुराद पूरी कर देंगे।
आपको बता दें कि गत वर्ष जुलाई में यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था जिसके तत्काल बाद उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल बाबा बैजनाथ (देवघर, झारखंड) की कांवड़ यात्रा पर रवाना हो गए थे। बाबा बैजनाथ पर उन्होंने जल चढ़ाकर बेटे के दोहरे टेस्ट शतक की मन्नत मांगी थी। बीते रोज इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तन टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल जब 179 रन पर नाबाद लौटे थे। उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल ने दूसरे दिन का खेल अपनी पेंट की दुकान में मोबाइल पर देखा। यशस्वी का दोहरा शतक पूरा होते ही पूरे सुरियावां में जश्न मनाया जाने लगा। भूपेंद्र जायसवाल की दुकान के बाहर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटीं। जश्न का ऐसा ही माहौल यशस्वी के घर और उनकी पूर्व क्रिकेट एकेडमी परिसर में देखने को मिला। यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार को यशस्वी से उनकी बातचीत हुई थी, तब वह 21 रन पर खेल रहे थे। उन्होंने यशस्वी को संभलकर खेलने की हिदायत दी थी, जिसके बाद यशस्वी पिच पर टिककर खेले। उन्होंने कहा कि यशस्वी इसी तरह रन बनाते रहें, टीम को जिताते रहें, इससे बड़ी खुशी उनके लिए कुछ नहीं हो सकती। वह चाहते हैं कि बेटा जल्द ही तिहरा टेस्ट शतक भी बनाए।


गौरतलब है कि यशस्वी टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। जायसवाल ने 22 साल 37 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़ने का कमाल किया। इस लिस्ट में टॉप पर विनोद कांबली मौजूद हैं जिन्होंने 21 साल 35 दिन की उम्र में 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ 224 रन की पारी खेली थी। इसके 20 दिन बाद 21 साल 55 दिन की उम्र में कांबली ने दूसरा टेस्ट शतक (227 रन) जड़ दिया। इस लिस्ट में दूसरा नाम सुनील गावस्कर का नाम है जिन्होंने 21 साल 283 दिन की आयु में 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 220 रन बनाए थे।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने