April 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

बाबा तेरे राज में….: पति वीरेंद्र शिवहरे की सुरक्षा के लिए दर दर भटक रही ग्राम प्रधान सुनैना देवी; अब फतेहपुर के एसपी से लगाई गुहार

फतेहपुर। 
अपराधियों के मन ने कानून का खौफ पैदा करने का दावा कर रही योगी सरकार के शासन में एक प्रधान पति वीरेंद्र शिवहरे को जान के लाले पड़ हुए हैं। दबंग खुलेआम उन्हें जान की धमकी दे रहे हैं। दो दिन पहले ही दबंगों ने वीरेंद्र शिवहरे को घेर लिया था, गनीमत रही कि वह किसी तरह बचकर भाग निकले। वीरेंद्र शिवहरे की पत्नी ग्राम प्रधान सुनैना देवी अपने सुहाग की रक्षा और न्याय के लिए भटक रही है। पुलिस कार्रवाई करने के बजाय आरोपी दबंगों की आवभगत कर रही है। सुनैना देवी ने अब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

मामला फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के तहत चुरियानी गांव का है। यहां की ग्राम प्रधान सुनैना देवी हैं जिन्होंने अपने पति वीरेंद्र शिवहरे की मदद से प्रधानी का चुनाव लड़ा था और विजयी हुईं। लेकिन, चुनाव के बाद से बगल के गांव समियाना के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह गौतम उर्फ योगेंद्र सिंह उनसे रंजिश मानने लगा है। पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में सुनैना देवी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि डेढ़ वर्ष से मुन्ना सिंह उनसे प्रधानी का रुपया मांग रहा है, धमकी दे रहा है कि रुपया नहीं दिया तो प्रधानी नहीं करने देगा। बीती 8 नवंबर को शाम करीब 6.30 बजे गांव के चौराहे के पास मुन्ना सिंह ने उनके पति वीरेंद्र शिवहरे को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मुन्ना सिंह पर इस कदर खून सवार था कि उस वक्त यदि वीरेंद्र शिवहरे किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग नहीं गए होते तो वह उनकी हत्या तक कर सकता था। पत्र में ग्राम प्रधान सुनैना देवी ने बताया कि इस घटना के बाद उनके पति वीरेंद्र शिवहरे ने गाजीपुर थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन कार्रवाई करने के बजाय थानाध्यक्ष ने आरोपियों को थाने बुलाकर उनकी आवभगत की। पत्र में उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दबंगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

सुनैना देवी का कहना है, योगी बाबा के सख्त अनुशासन के निर्देशों के असर की हकीकत गाजीपुर थाने में अच्छे से देखने को मिल रही है जहां थानाध्यक्ष एक महिला ग्राम प्रधान पर अत्याचार कर रहा है और उसके सुहाग को मिटाने पर आमादा दबंगों की आवभगत कर रहा है। उनका कहना है कि दबंग जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह गौतम पर तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो ये लोग मेरे पति की या मेरी भी हत्या करा सकते हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में