November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

क्योंकि सबसे जरूरी है सेहत… कलचुरी महासंघ ग्वालियर के निःशुल्क जांच शिविर में 250 लोगों की जांच

ग्वालियर।
कलचुरी महासंघ ग्वालियर की ओर से बीते रोज निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 250 से अधिक लोगों ने अपनी सेहत की जांच कराई। सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने जांच के साथ ही जरूरी चिकित्सकीय परामर्श भी दिए। महासंघ के अध्यक्ष सतीश जायसवाल ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते कहा कि वर्ष 2023 की शुरुआत हमने हैल्थ चेकअप के साथ की है, कामना करते हैं कि आप औऱ हम, सब लोग पूरे साल अपनी सेहत का ध्यान रखेंगे क्योंकि स्वस्थ समाज के सदस्य ही बेहतर मानव संसाधन हो सकते हैं जो अपने उत्थान के साथ राष्ट्र के विकास में भी सहभागी होते हैं ।

राय कालोनी स्थित बजरंग गार्डन में लगे एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने कलचुरी समाज के आराध्य भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सिम्स के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. दुष्यंत देव, डा. जयदीप शर्मा, डा. वीके गुप्ता, डा. नम्रता इंदोलिया और डा. युवराज सिंह ने अपनी टीम और इंस्ट्रूमेंट्स के साथ मौजूद रहे। उन्होंने शिविर में आए लोगों की उनकी शिकायत और संदेह के आधार पर ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एचडीएल, एलडीएल, हार्ट चेकअप, बोन चेकअप, यूरीन प्रोफाइल, पथरी और आंखों की जांच की। महिला रोग संबंधी प्राथमिक जांचें भी शिविर में की गईं। चिकित्सकों ने जरूरत पड़ने पर अपने परामर्श दिए। चिकित्सकों ने आयुष्मान कार्ड की अहमियत बताते हुए इसे जल्द से जल्द बनवा लेने को कहा, ताकि उन्हें निःशुल्क उपचार का लाभ मिल सके। 

शिविर में महासंघ नवनियुक्त महामंत्री श्री संजय शिवहरे का सम्मान किया गया। आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें समाज की महिलाओं की अग्रणी भूमिका रही। आयोजन में कलचुरी महासंघ की महिला अध्यक्ष अर्चना जायसवाल के साथ महिला प्रथम राय समाज की अध्यक्ष रेखा राय, पार्षद रेखा राय, राय समाज अध्यक्ष छाया राय, रेणु शिवहरे, आकांक्षा जायसवाल, राजकुमारी शिवहरे, नीरू जायसवाल मौजूद रही। 
व्यवस्थाओं में महासंघ के कोषाध्यक्ष राकेश शिवहरे, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, भजन लाल राय, देशराज महाजन, उपाध्यक्ष दीनदयाल राय, संजय जायसवाल, योगेश शिवहरे, महेश जायसवाल, सचिव राजकुमार राय, महिंद्र राय, हेमंत राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 
आयोजन स्थल की व्यवस्थाएं दीनदयाल राय के सौजन्य से हुईं और स्मृति चिह्न अंकित शिवहरे (शारदा होटल) के द्वारा की गईं। शिविर में सभी के लिए चाय पोहा के नाश्ते औऱ लंच की व्यवस्था विमल शिवहरे (महालक्ष्मी फैशन डिजायनर, लोहिया बाजा, ग्वालियर) की ओऱ से की गई। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video