आगरा।
लोहामंडी में आलमगंज स्थित शिवहरे गली (राधाकृष्ण मंदिर के बगल में) में स्थापित दुर्गा पंडाल में बीती रात महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री एसपी बघेल ने पंडाल में माता की पूजा-अर्चना की। आज 18 अक्टूबर की शाम को दुर्गा पंडाल बंगाली संस्कृति में रंगा नजर आएगा। महिलाएं और युवा-बच्चे ‘बंगाली नृत्य’ और ‘सिंदूर खेला’ से बंगाली दुर्गा पंडाल की झलक पेश करेंगे।
शिवहरे युवा कमेटी, लोहामंडी के हर्ष शिवहरे ने बताया कि 18 अक्टूबर की शाम को ‘स्वजातीय गौरव’ विधायक श्री विजय शिवहरे माता की आरती करेंगे। इससे पूर्व बीती रात सांसद श्री एसपी सिंह बघेल ने पंडाल में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की थी। इसके बाद उन्होंने शिवहरे युवा कमेटी के सदस्यों से परिचय भी किया। इस दौरान पार्षद श्री शरद चौहान भी उपस्थित रहे। इस दौरान आरएसएस के त्रि-विभाग संगठन मंत्री श्री सुनीलजी भी पंडाल में पधारे, जिनका कमेटी के सदस्यों ने स्वागत किया। बीती रात शिवहरे गली और आलमगंज फाटक की महिलाओं ने माता के दरबार में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया।
समाचार
दुर्गा पंडाल में आज ‘बंगाली डांस’ और ‘सिंदूर खेला’; विधायक विजय शिवहरे करेंगे आरती; कल सांसद एसपी सिंह बघेल ने की थी पूजा-अर्चना
- by admin
- October 18, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago

Related Post
वुमन पॉवर, समाचार
माधुरी शिवहरे जायसवाल बनीं ‘मिसेज इंडिया एशिया-ब्यूटीफुट स्माइल’; शादी
September 21, 2025
Leave feedback about this