April 13, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा में सेक्टर-7 में कलशयात्रा के साथ भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ; श्रवण मात्र से होता है मानव कल्याण

आगरा।
बोदला स्थित सेक्टर-7 के माता वैष्णो देवी पार्क में बुधवार सुबह कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। 101 बड़भागी महिलाओं ने मांगलिक चिह्नों से विभूषित और जल व श्रीफल से सुशोभित कलश को सिर पर धारण कर अपने ‘एक-एक कदम पर अश्वमेध यज्ञ का फल’ प्राप्त किया, जैसा कि मान्यता है। कथावाचिका श्रीराधालता किशोरीजी (वृंदावन) ने कथा के पहले दिन भागवत महात्म का वर्णन करते हुए बताया कि इस पावन कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य भवसागर पार हो जाता है।

आवास विकास कालोनी में सेक्टर-7 पार्क स्थित कथा पंडाल में सुबह नौ बजे श्री राधालता किशोरीजी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भागवत ग्रंथ और 101 कलशों की पूजा-अर्चना की। इसके बाद कलशयात्रा ने शुरू हुई, जिसका पहला पड़ाव पार्क में ही चंद कदमों की दूरी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर था, जहां कथावाचिका ने पवित्र श्रीमदभागवत महाग्रंथ को शीश पर उठाए कथा-परीक्षित श्री सतीश जायसवाल एवं कलश धारण कर उनके साथ रहीं धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा जायसवाल से मंदिर में पूजन कराया। इस दौरान परीक्षित दंपति का पूरा परिवार उनके साथ था। इसके बाद कलशयात्रा सेक्टर-7 में अपने मार्ग पर रवाना हुई। यात्रा में कथा-परीक्षित दंपति सबसे आगे चल रहे थे, जिनके बाद 101 कलशधारी महिलाएं और यात्रा के अंत में कथा-वाचिका श्री राधालता किशोरीजी रथ पर सवार थीं। बैंड-बाजों की धुन पर कलशयात्रा सेक्टर-7 के विभिन्न मार्गों से होते हुई वापस कथास्थल लौटी जहां व्यासपीठ की विधिवत पूजा अर्चना की गई।

इसके बाद दोपहर दो बजे से आरंभ हुई भागवतकथा के प्रथम सत्र में कथावाचिका श्री राधालता किशोरीजी ने भागवत प्रेमियों को भागवत महात्म से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से मानव जीवन का कल्याण हो जाता है। कल गुरुवार को दोपहर 2 बजे से श्री राधालता किशोरीजी भागवत कथा विधिवत रूप से शुरू हो जाएगी। कथावाचिका शुक्र चरित्र, परीक्षित चरित्र एवं ध्रुव चरित्र का वर्णन करेंगी। कथा महोत्सव के आयोजक समाजसेवी श्री सतीश जायसवाल एवं श्रीमती ऊषा जायसवाल ने सभी समाजबंधुओं से सपरिवार पधारकर सर्वमंगलकारिणी दिव्य भागवत कथा का लाभ लेने का अनुरोध किया है। आज कलशयात्रा व कथा में सुरेशचंद्र गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता, सुगम शिवहरे, विशाल शिवहरे, विकास शिवहरे गुप्ता, रिंकू शिवहरे, अभिषेक जायसवाल, आशु जायसवाल, पिंकी गुप्ता, कंचन शिवहरे, निकेता जायसवाल, दिशा जायसवाल, कुणाल, प्रिंस, वेदांश, तेजस, तान्या समेत कई समाजबंधु, परिवारीजन और भागवतप्रेमी शामिल हुए।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;