आगरा।
आगामी 19 दिसंबर को दाऊजी की पूनो पर्व पर श्रद्धाओं को दाऊजी मंदिर की भव्यता के नए नजारे मिलेंगे। फर्श सफेद संगमरमर की चमक बिखेर रहा होगा, तो कई दशकों से बंद पड़ा फव्वारा भी चल पड़ेगा। काम बहुत तेजी से प्रगति पर है। इस बीच दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति ने तय किया है कि दाऊजी की पूनो पर पूजा-अर्चना और मक्खन-बाटी के प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हर वर्ष की भांति चलेगा, लेकिन पहली बार शाम को भजन संध्या और भोजन-प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया ह।
रविवार (28 नवंबर) को दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया गया कि 19 दिसंबर को दाऊजी की पूनो पर मंदिर में पूजा-अर्चना का सिलसिला सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा। मंदिर के प्रवेश द्वार पर ढोल-ताशों से श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा, और मक्खन-बाटी का प्रसाद देकर विदा किया जाएगा। शाम को 5 बजे से भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें समाजबंधुओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया ह। रात आठ बजे से भोजन-प्रसादी का कार्यक्रम है।
बैठक में इस प्रस्ताव पर भी सहमति बनी कि मंदिर में स्थापित सभी देव-मूर्तियों के नए मुकुट बनवाएं जाएं। सर्वसम्मति से तय किया गया कि भगवान के पुराने चांदी के मुकुटों व आभूषणों को गलाकर नए मुकुट व आभूषण बनाएं जाएं। इस कार्य की जिम्मेदारी सराफा कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी श्री मुन्नालाल शिवहरे को दी गई है। नए मुकुट और आभूषणों को दाऊजी की पूनो तक तैयार करा लिया जाएगा। दाऊजी की पूनो पर मंदिर में स्थापित सभी देव प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को नए मुकुट और आभूषणों में दर्शन देंगी।
11 दिसंबर को हनुमानजी की मूर्ति का चोला बदलेगा
बैठक में हनुमानजी की मूर्ति का पुराना चोला उतार कर नया चोला चढ़ाने के प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। तय हुआ कि 11 दिसंबर को हनुमानजी का पुराना चोला उतारा जाएगा। इस दौरान समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे। चोला बदलने की जिम्मेदारी मंदिर के महंत रामू पंडितजी को दी गई है, खर्चा समिति वहन करेगी। पुराने चोले को गंगाजी में प्रवाहित किया जाएगा।
बैठक में दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्रराज शिवहरे, महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, सलाहकार रवि गुप्ता (ए टु जेड इंटीरियर प्रोडक्ट्स), प्रमोद गुप्ता, सुनील गुप्ता, अजय शिवहरे, मनोज शिवहरे, धर्मेश शिवहरे, सुशील गुप्ता (बबलू भाई) उपस्थित रहे। संचालन सचिव वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट ने किया। बैठक में संरक्षकद्वय श्री बृजमोहन शिवहरे एवं श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट के अलावा के अलावा मुकेश शिवहरे एवं मुन्नाला शिवहरे की उपस्थिति विशेष रही।
Leave feedback about this