May 16, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

जगत में कोई न परमानेंट….; होली मिलन में रामभाई और केके शिवहरे के भजनों ने जमाया रंग; विजय शिवहरे ने कहा- बैर भुलाकर गले लगाना ही होली का उद्देश्य

आगरा।
होली सिर्फ रंगों का उत्सव नहीं है, बल्कि भूलों को भुलाने, रुठों को मनाने, और गले लगाने का अवसर भी हैं। होली मिलन के बहाने हम एक-दूसरे से मिल रहे हैं, तो आपस में मिलने-मिलाने का सिलसिला चलते रहना चाहिए। यह कहना था विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे का। वह 26 मार्च की शाम राधाकृष्ण मंदिर में शिवहरे समाज के होली मिलन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
देर शाम तक चले होली मिलन समारोह में लजीज ठंडाई के घूंटों के बीच मित्रता, प्रेम, भाईचारा, सदभावना, सौहार्द और सम्मान के ‘रंग’ जमकर बरसे। बाहर से बुलाई गई ऑरकेस्ट्रा पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए जिन पर दाऊजी मंदिर समिति और राधाकृष्ण मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ ही समाज के युवाओं और बुजुर्गों ने भी जमकर डांस किया। इस दौरान लोगों ने फूलों की होली भी खेली गई। इसी बीच वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति आगरा के अध्यक्ष श्री केके शिवहरे ने माइक थाम लिया और राधारानी का सुंदर और मधुर भजन प्रस्तुत किया तो सुंदरकांड के सुर-साधक श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई भी कहां पीछे रहने वाले थे। रामभाई ने हास्य रस में जीवन से तत्वज्ञान से भरपूर मजेदार भजन प्रस्तुत किया- जगत में कोई न परमानेंट, मौत सभी को आएगी इक दिन.. लेडीज हो या जेंट्स।‘ भजन की हर कड़ी पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।


इन संगीतमयी रंगारंग प्रस्तुतियों के बाद दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि विधायक श्री विजय शिवहरे को दुशाला और फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। श्री विजय शिवहरे ने अपने संबोधन में कहा कि राम मंदिर देश का सपना था, और इस सपने के साकार होने के बाद यह पहली होली है इसीलिए इस बार पूरे देश में होली का त्योहार अभूतपूर्व उत्साह के साथ रंगोत्सव के रूप में मनाय जा रहा है। हम सबको कहने का मौका मिला है कि हमें राम मंदिर पर गर्व है, हिंदू होने पर गर्व है। उन्होने कहा कि होली पर होलिका दहन की परंपरा संदेश देती है कि हम अपनी गलतियों और भूलों को भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलें। हम सभी को समाज को एक माला में पिरोने का प्रयास करना चाहिए, सब एक-दूसरे के साथ कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे, तभी समाज प्रगति करेगा। सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपका हूं, आपके मान, सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा में जरूरत पर आपके काम आ सकूं, ऐसा मेरी प्रयास रहेगा। अंत में श्री अरविंद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया जिसके बाद समाजबंधुओं ने स्वादिष्ट छोले-भटूरे, पुलाव, पूड़ी सब्जी और हलवे का लुत्फ लिया।


सफल कार्यक्रम की व्यवस्थाओं ने राधाकृष्ण मंदिर के महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, उपाध्यक्ष रिषीरंजन शिवहरे एवं वरिष्ठ पदाधिकारी संजय शिवहरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में सर्वश्री भगवान स्वरूप शिवहरे, धर्मेश शिवहरे, आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), विमल शिवहरे, आकाश शिवहरे, विकास गुप्ता शिवहरे, धर्मेंद्र राज शिवहरे, संतोष कुमार गुप्ता, सियाराम शिवहरे एडवोकेट, वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, सरजू शिवहरे काके, मोतीलाल शिवहरे, सुगम शिवहरे, सावन शिवहरे, साजन शिवहरे, तरुण गुप्ता, मनोज शिवहरे, रमन गुप्ता, जगदीश गुप्ता, कैलाशचंद्र गुप्ता, हरिओम गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, अनूप शिवहरे, अनुराग शिवहरे, आलोक शिवहरे, पूनम गुप्ता, उर्मिला, भावना, रितु, मेनका, रेनू, रेखा, शारदा, रिंकी, अनुपम, मानसी शिवहरे समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video