November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

बिहारः जनगणना में अलग कोड के लिए कलवारों का संघर्ष तेज, तारकिशोर प्रसाद भी साथ; प्रधान सचिव ने समझा औचित्य

पटना।
बिहार में जाति जनगणना में ‘अनुचित स्थिति’ को लेकर कलवार समाज में भारी रोष है। बीते रोज विभिन्न जिलों से कलवार समाज के प्रतिनिधि राजधानी पटना पहंचे औऱ पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद के मार्गदर्शन में संघर्ष की रणनीति तय की। इसके बाद सामान्य प्रशासन के सचिव बी राजेंद्र से मुलाकात कर उन्हें कलवार जाति के लिए अलग कोड की मांग का ज्ञापन दिया। सचिव ने इस दिशा में ठोस प्रयास करने का आश्वासन दिया है। जानकारी के मुताबिक, श्री तारकिशोर प्रसाद इस मामले में मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मिलकर कलवार समाज के असंतोष से अवगत कराएंगे और  विभिन्न जिलों से प्राप्त हुए ज्ञापन उन्हें सौंपेंगे।
दरअसल बिहार में द्वितीय चरण की जाति गणना 15 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, जो 15 मई तक चलेगी। यह गणना एक ऐप के माध्यम से की जाएगी जिसमें विभिन्न जाति समूहों को अलग-अलग कोड दिया गया है। इस व्यवस्था में कलवार जाति को कोड संख्या 124 में बनिया जाति के अंतर्गत कई अन्य जातियों के साथ रखा गया है, जिसे लेकर कलवार समाजबंधुओं में भारी असंतोष है। कलवार समाज का कहना है कि उन्हें बनिया जाति के अंतर्गत रखे जाने का कोई औचित्य ही नहीं है, क्योंकि एक बहुसंख्यक जाति के तौर पर उसकी अपनी अलग पहचान है, लिहाजा कलवार जाति को एक अलग कोड संख्या दी ही जानी चाहिए। इस बात को लेकर कलवार समाज जिले-जिले में ब्लाक स्तर तक संघर्ष कर रहा है। 
संघर्ष की इसी कड़ी में सोमवार (27 मार्च) को राज्य के विभिन्न जिलों से कलवार समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि पटना पहुंचे और शाम छह बजे पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता जयकृष्ण भगत कलवार ने शिवहरेवाणी को बताया कि श्री तारकिशोर प्रसाद ने समाजहित की इस लड़ाई में अपने स्वजातीय बंधुओं को पूरा सहयोग और समर्थन व्यक्त किया। बैठक में आगे की रणनीति पर काफी देर विचार-विमर्श चला, सभी ने श्री तारकिशोर प्रसाद को अपने-अपने ज्ञापन सौंपे। इस बैठक में राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,  अशोक कुमार चौधरी, सुजीत चौधरी, दिनेश कुमार भगत,  जगत नारायण कलवार, सुनील कुमार चौधरी, राकेश जायसवाल,  श्याम रूप चौधरी,  ब्रजेश जयसवाल, शंभूशरण जयसवाल, श्रीमती आशा जायसवाल,  दीपक कुमार चौधरी, अनन्त कुमार गुप्ता, अमित चौधरी, राहुल कुमार, राजीव कुमार, राम बालक कुमार समेत प्रदेशभर से आए समाजबंधु शामिल हुए। श्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात के बाद एक शिष्टमंडल सचिवालय जाकर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री बी राजेंद्र से मिला। श्री बी राजेंद्र ने शिष्टमंडल की बात को बड़े ध्यान से सुना और भरोसा दिया कि कलवार जाति को एक अलग कोड दिलाने की वह पूरी कोशिश करेंगे। 
इससे पूर्व विभिन्न जिलों से आये कलवार बंधुओं की पहली बैठक डा. सत्यराज के आतिथ्य में कंकडबाग स्थित उनके सत्यव्रत अस्पताल में सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई जिसमें कलवार जाति के लिए अलग कोड के लिए चल मुहीम के साथ ही अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुआ। इस बैठक में डा. सत्यराज के पिताजी एवं समाज के लिए आजीवन समर्पित रहे श्रीप्रकाश जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, हरसिद्धि, सुजीत चौधरी, मुजफ्फरपुर स्थित श्याम हास्पिटल के निदेशक अशोक कुमार चौधरी, गोपालगंज से आये जगत नारायण कलवार, बख्तियारपुर से सुनील कुमार चौधरी, अररिया से दिनेश कुमार भगत एवं अन्य समाजबंधु शामिल हुए।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video