आगरा।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री केके शिवहरे को पार्टी ने सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। पार्टी ने आगरा में सहकारिता के क्षेत्र में श्री केके शिवहरे और उनके परिवार के योगदान और भूमिका देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
सिकंदरा के प्रतिष्ठित शिवहरे परिवार के श्री केके शिवहरे खुद भी कई वर्षों से जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होते रहे हैं। उनके पिता स्व. श्री जौहरीलाल शिवहरे जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे थे। वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शिवहरे जिला सहकारी क्रय-विक्रय समिति की सभापति (अध्यक्ष) हैं। श्री केके शिवहरे सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में भी काफी सक्रिय रहे हैं। आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर श्री राधाकृष्ण समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री केके शिवहरे आगरा में शिवहरे युवाओं के संगठन ‘शिवहरे समाज एकता परिषद’ के संरक्षक भी हैं, जिसके अध्यक्ष उनके पुत्र श्री अंशुल शिवहरे हैं।
श्री केके शिवहरे के मनोनयन पर भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कुलभूषण गुप्ता ‘राम भाई’, व्यवसायिक प्रकोष्ठ (ब्रज क्षेत्र) के सह-संयोजक श्री विकास गुप्ता और युवा प्रभारी श्री नीतेश शिवहरे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे एवं श्री राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने भी श्री केके शिवहरे को बधाई दी है। शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक श्री अमित शिवहरे एवं पूर्व अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे ने भी संस्था के संरक्षक को बधाई दी है।
Leave feedback about this