April 10, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

भाजपा ने कोतमा से पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल पर दांव खेला; 2008 मे बने थे विधायक; पिछले चुनाव में 11 हजार वोटों से हारे

अनूपपुर।
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल को टिकट देने की घोषणा की है। सूची में दिलीप जायसवाल का नाम आते ही उनके गृहनगर बिजुरी में उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। 
कोतना विधानसभा सीट दरअसल शहडोल संभाग की एकमात्र सामान्य सीट है जहां से टिकट के लिए भाजपा में कई दावेदार थे। लेकिन, दिलीप जायसवाल ने बाजी मार ली। खास बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुनील सराफ से 11429 वोटों से हार गए थे। उन्हें 36820 वोट मिले थे जो 33 प्रतिशत था। दिलीप जायसवाल ने 2008 में भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के मनोज कुमार अग्रवाल पर महज 1849 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर विधायक बने थे। हालांकि वर्ष 2013 के चुनाव में पार्टी ने दिलीप जायसवाल की जगह राजेश सोनी को प्रत्याशी बनाया था और इस चुनाव में भाजपा ने यह सीट गंवा दी थी।
इस बार भाजपा के टिकट की दौड़ में कई नाम सामने आ रहे थे। इनमें पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष लवकुश शुक्ला, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उमा राजेश सोनी, श्रीमती मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा, वरिष्ठ नेता रामनरेश गर्ग, जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग और पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के नाम प्रमुख थे। सूत्रों के मुताबिक, दिलीप जायसवाल के पक्ष में बड़ी बात यह रही कि बीते चुनाव में हार के बावजूद वह अपने क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहे, जनता के मुद्दे उठाते रहे जिससे क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और प्रभाव को देखते हुए भाजपा ने एक बार फिर उन पर दांव खेलने का निर्णय लिया है।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    प्रयागराज की सड़कों पर छा गई 11 दूल्हों की

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;