लखनऊ।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आश्वासन दिया है कि उत्तर प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव में वह भाजपा में सक्रिय कलवार कलार (जायसवाल, शिवहरे, राय समेत सभी वर्ग) समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता और क्षेत्र में उनके प्रभाव के आधार पर पार्टी की ओर से टिकट दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे। वह जायसवाल समाज लखनऊ के होली मिलन समारोह एवं विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। सम्मेलन में तीन दर्जन से अधिक रिश्तों की बात शुरू हुई है, जबकि पांच से अधिक रिश्ते आयोजन स्थल पर ही तय हो गए।
लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह में गुरुवार को आयोजित होली मिलन समारोह में हर साल की तरह इस बार भी फूलों की होली का शानदार मंचन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी पूजा रागिनी जायसवाल के मार्गदर्शन मे समाज के नन्हे -मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ हनु जायसवाल की गणेश वंदना से हुआ। जिसके खुशी ने मराठी फोक डांस किया, शुभम और शेखर ने देश भक्ति के गीत पर नृत्य प्रस्तुत खूब तालियां बटोरीं। इनके अलावा भी कई बच्चों ने मंच से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
सभी दलों से टिकट के लिए बात करेंगेः सुरेंद्र जायसवाल
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मे अपने संबोधन में समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव में जायसवाल समाज के जो भी लोग भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय और कर्मठ कार्यकर्ता (महिला या पुरुष )हैं, वे यदि भाजपा से प्रत्याशी बनने हेतु आवेदन करेंगे तो उन्हें उनकी योग्यता और संबंधित क्षेत्र में उनके प्रभाव को देखते हुए प्रत्याशी बनाने में भरपूर सहयोग करेंगे। उत्तर प्रदेश सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया किआगामी निकाय चुनाव में समाज के लोगों को हर पार्टी की ओऱ से अधिक से अधिक टिकट दिलाने का प्रयास किया जाएगा औऱ इसके लिए सभी दलों के शीर्ष नेतृत्व से बात की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, धनन्जय गुप्ता, उ.प्र.जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, जायसवाल समाज लखनऊ के अध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल, संरक्षक ओम प्रकाश जायसवाल, महामंत्री-विनोद कुमार जायसवाल, अखिलेश जायसवाल एडवोकेट, राष्ट्रीय महामंत्री रेखा जायसवाल, राजेश जायसवाल (आरके) ने वैवाहिक परिचय स्मारिका-2023 का विमोचन किया। पत्रिका में विवाहयोग्य युवक-युवतियों के सचित्र बायोडेटा समाहित किए गए हैं। परिचय सम्मेलन में लखनऊ के अलावा सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, हरदोई, लखीमपुर समेत आसपास के कई जिलों से विवाहयोग्य युवक-युवतियों ने अभिभावकों के साथ भागीदारी की। जानकारी के अनुसार, तीन दर्जन से अधिक रिश्तों की बात अभिभावकों के बीच शुरू हो चुकी है, औऱ पांच रिश्ते स्थल पर ही तय कर दिए गए हैं।
समाज के एक और विधायक को मंत्री बनाएंः अजय जायसवाल
जायसवाल समाज लखनऊ के अध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कलवार कलार समाज के सभी वर्गों को मिलाकर दो करोड़ से अधिक आबादी है, उन्हे सियासत और सरकार में इस अनुपात में वाजिब प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने उपमुख्यमंत्री के समक्ष योगी सरकार के मंत्रिपरिषद में समाज के एक और विधायक को शामिल किए जाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि विधानसभा औऱ विधान परिषद को मिलाकर पांच विधायक कलवार कलार समाज के हैं, जिनमें केवल एक मंत्री रविंद्र जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। समाज की मांग है कि रविंद्र जायसवाल को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जाए औऱ बाकी चार में से किसी एक को राज्यमंत्री बनाया जाए।
कार्यक्रम में अश्वनी जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, कर्नल एम.सी जायसवाल, संगीता जायसवाल, अनिता जायसवाल, नीतू जायसवाल, रश्मि जायसवाल, रेखा जायसवाल समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
Leave feedback about this