November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

हद कर दी! बालाघाट में धीरेंद्र शास्त्री के लिए शासन ने पलक-पावड़े बिछाए; अफसरों का अमला लगाया; कलचुरी समाज का विरोध नजरअंदाज

बालाघाट
भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्द बोलने वाले धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कलचुरी समाज में भारी उबाल है। खासकर मध्य प्रदेश में लगभग हर जिले और नगर में कलचुरी समाज के लोग प्रदर्शन कर ‘उन्मादी बाबा’ धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने लगता है कि विरोध को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है। धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना तो दूर की बात, शासन ने नियम-मर्यादाओं को ताक पर रख बालाघाट में ‘उन्मादी बाबा’ के लिए पलक-पावड़े बिछा दिए हैं। 
यह अपने आपमें नायाब है कि बालाघाट के कलक्टर ने धीरेंद्र शास्त्री के एक निजी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में प्रशासनिक अफसरों की फौज लगा दी है। धीरेंद्र शास्त्री का दो दिनी कार्यक्रम 23 और 24 मई को बालाघाट में विकासखंड परसवाड़ा के भादुकोटा गांव में होना है। यह आयोजन परसवाड़ा के विधायक एवं राज्यमंत्री नानू कावरे द्वारा कराया जा रहा है। बालाघाट के जिला कलक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने इस आयोजन के लिए एक सरकारी आदेश जारी किया है जिसमें होर्डिंग बैनर से लेकर भोजन, वाहन, पार्किंग, लाइव टेलीकास्ट, वीआईपी मैनेजमेंट, प्रोटोकॉल समेत तमाम छोटी-बड़ी व्यवस्थाओं के लिए अफसरों की अलग-अलग टीमें बनाई हैं। हद तो यह है कि भक्तों को दातून बांटने तक की व्यवस्था में अफसर लगा दिए हैं। मजे की बात यह है कि हाल ही में जिले के बारासिवनी में कलचुरी कलार समाज ने सम्मेलन कर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई थी। बालाघाट के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि धीरेंद्र शास्त्री के प्रस्तावित प्रोग्राम को लेकर कलचुरी समाज के विरोध का रुख क्या रहेगा, यह जल्द ही निर्धारित कर लिया जाएगा। 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video