August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

गोरखपुर में युवा कारोबारी आशीष जायसवाल पर दबंगों का कहर; नाजुक हालत में मौत से जूझ रहा पीड़ित; आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं; परिजन बेबस

गोरखपुर ।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज होने का दावा करने वाली सूबे की भाजपा सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के अपने गृह जनपद गोरखपुर में दबंगों का राज है क्या? खजनी के कारोबारी छेदीलाल जायसवाल के रुआंसे चेहरे की बेबसी यह सवाल करती नजर आती है। छेदीलाल जायसवाल का इकलौता बेटा आशीष जायसवाल लखनऊ के सहारा अस्पताल में मौत से जूझ रहा है और, उस पर जानलेवा हमला करने वाले दबंग किस्म के आरोपी आज पांच दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। 
खजनी के युवा कारोबारी आशीष जायसवाल ने दबंग भाइयों मयंक मिश्रा और सरजू मिश्रा पुत्रगण दयाशंकर मिश्रा से सिर्फ अपने बकाये पैसे मांगे थे। दोनों दबंगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर आशीष जायसवाल को बुरी तरह पीटा, किसी तरह जान बचाकर भागने की कोशिश करते में आशीष 11000 वोल्ट की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखकर उसे मेडिकल कालेज के लिए रैफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रैफर किया तो परिजनों ने उसे लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थित बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, छेदीलाल जायसवाल खजनी के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं, मार्केट में उनकी दुकान हैं। कारोबार अब बेटा आशीष जायसवाल ही देखता है जिसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। बीती 11 जुलाई को आशीष एक बर्थडे पार्टी में गया था। लौटते में आशीष को मयंक और सरजू अपने कुछ लोगों के साथ मिल गया। मयंक और सरजू ने अपने दोस्तों के साथ उस पर जानलेवा हमला कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मारपीट के दौरान दबंगों ने ही आशीष को 11000 केवीए की हाईटेंशन लाइन की तरफ धक्का दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। परिजन पूरी रात आशीष को लेकर अस्पतालों में दौड़ते रहे। अगले दिन पुलिस ने मयंक मिश्रा और सरजू मिश्रा पुत्र दयाशंकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 406, 307 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली । लेकिन, आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। रविवार को ओबीसी आर्मी के कालीशंकर यदुवंसी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और गोरखपुर के एसएसपी से बातकर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, समाचार

    विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता (शिवहरे)

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी