शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
सात…छह…पांच…उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं। इंतजार अब कुछ घंटो में सिमट गया है…रविवार 25 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे मंदिर श्री दाऊजी महाराज में समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरे वाणी के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस समारोह में 48 बच्चों को सम्मानित किए जाने के साथ ही एसएन मेडिकल कालेज में कार्यरत श्री सरजू शिवहरे को शिवहरे सेवा रत्न और नाई की मंडी निवासी अध्यापिका श्रीमती आशा शिवहरे को शिवहरे शिक्षा रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। समारोह में वयोवृद्ध समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे का विशेष अभिनंदन किया जाएगा।
भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस समारोह में सिरसागंज नगर पालिका के चेयरमैन श्री संत कुमार (सोनी) शिवहरे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे। वरिष्ठ भाजपा नेता श्री केके शिवहरे, मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे और मंदिर श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता की उपस्थिति समारोह को गरिमा प्रदान करेगी।
शिवहरे समाज एकता परिषद के मीडिया प्रभारी एडवोकेट वरुण गुप्ता ने बताया कि इस बार आगरा और फिरोजाबाद के अलावा बाहर के दो बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है। उनके अवार्ड डाक द्वारा उन तक पहुंचा दिए जाएंगे। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से दसवीं और 12वीं की परीक्षा उत्कृष्ट अंकों से प्राप्त करने वाले प्रत्येक मेधावी बच्चे को हर वर्ष की भाति इस बार भी एक मैडल, प्रमाण-पत्र, पेन और पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तक ‘अग्नि की उड़ान’ देकर सम्मानित किया जाएगा।
परिषद के संयोजक अमित शिवहरे के मुताबिक, कोरोना काल के चलते कार्यक्रम का स्वरूप काफी सूक्ष्म रखा गया है। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले प्रत्येक मेधावी छात्र या छात्रा के साथ उनके माता-पिता में से किसी एक के प्रवेश की अनुमति होगी। कार्यक्रम में आमंत्रित प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनकर आना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट को देखते हुए इस बार आमंत्रित अतिथियों की संख्या काफी कम कर दी गई है, इसके लिए हम समाज के वरिष्ठ जनों से क्षमा प्रार्थी हैं।
परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने शिवहरे वाणी से कहा कि आगरा में मेधावी बच्चों को सम्मानित करने का सिलसिला चार वर्ष से चला रहा है। बीते वर्ष विशेष परिस्थितियों के चलते यह कार्यक्रम नहीं हो सका। लिहाजा, पिछले वर्ष के मेधावी बच्चों को भी इस समारोह में सम्मानित किया जा रहा है।
फिलहाल शिवहरे समाज एकता परिषद की पूरी टीम कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है। महासचिव अंकुर शिवहरे, उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, उप-कोषाध्यक्ष लक्की राज शिवहरे समेत पूरी टीम ने देर रात तक तक तैयारियां कर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।
Leave feedback about this