November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

श्याम जायसवाल के जीवन में गोबर से चमत्कार; कमाई बढ़ी तो मंजू से हो सकी शादी

रायपुर।
यूं तो गाय के गोबर के कई चमत्कार बताए जाते  हैं, लेकिन बिल्कुल नया चमत्कार छत्तीसगढ़ के कोरिया में रहने वाले श्याम जायसवाल ने बताया है। वह कहते हैं कि गाय के गोबर की वजह से ही उनकी शादी हो सकी है। बकौल श्याम जायसवाल‘गाय का वर (वरदान) है गोबर… गोबर न होता मैं भी वर (दूल्हा) न होता।‘

यह रोचक मामला बीते दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक कार्यक्रम में सामने आया, जब कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के रहने वाले श्याम जायसवाल ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान श्याम जायसवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना की वजह से उसका ब्याह हो पाया है। यूं तो वह काफी समय से डेयरी व्यवसाय कर रहा था लेकिन दूध बेचकर होने वाली कमाई सारे खर्चे निकालकर बहुत कम रह जाती थी। शादी के लिए लड़की वाले आते थे, लेकिन उसकी कम कमाई के चलते ब्याह की बात बन नहीं पाती थी। दो वर्ष पूर्व भूपेश बघेल सरकार की गोधन न्याय योजना लागू होने पर उसने गोबर बेचना शुरू कर दिया। जो गोबर पहले व्यर्थ चला जाता था,  वह दो रुपये किलो में बिकने लगा। इससे श्याम की कमाई में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी हुई। वह अब तक दो लाख पांच किलो गोबर बेचकर चार लाख दस हजार रुपये कमा चुका है। 

श्याम जायसवाल ने बताया कि गोबर बेचने से हुई कमाई से उसने और गोवंश खरीदे, जिससे दूध से होने वाली कमाई तो बढ़ी ही, गोबर बेचने से होने वाली अतिरिक्त कमाई भी बढ़ गई। श्याम की शानदार कमाई देख अच्छे रिश्ते आने लगे, और बीते 19 जून को उसका विवाह पेशे से नर्स अंजू जायसवाल से हो गया। अंजू ने बताया कि श्याम की बेहतर कमाई, प्रगति और मेहनत को देखकर वह और उसके परिजन प्रभावित हुए, और ब्याह हो गया। 
(मीडिया रिपोर्ट्स से)

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video