आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर प्रांगण आज जन्माष्टमी पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे की युवा टीम के जोश और उमंग से जगमगा उठा है। आगंतुकों के स्वागत में दीवारों को पाम की पत्तियों पर गुलदावरी, जलावरी और गुलाब के फूलों के खूबसूरत बुके से सजाया गया है। दीवारों और छतों पर मोगरे के फूलों की लड़ियां पूरे वातावरण को सुगंधित कर रही है तो रंगीन बर्फ की सिल्लियों से आच्छादित फव्वारे से निकलती सर्द तरंगें अंतर्मन को शांति प्रदान कर रही हैं। ऐसे आध्यात्मिक वातावरण में चांदी के हिंडोले में लड्डूगोपालजी के नयाभिराम दर्शन से कौन वंचित होना चाहेगा भला।
दाऊजी मंदिर में आज जन्माष्टमी महोत्सव की शाम बेहद खास होने वाली है। कारण यह है कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और उनकी कार्यकारिणी का यह पहला कार्यक्रम है, इस लिहाज से भी इस शाम को खास होना ही था। यूं तो मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां एक दिन पहले से ही शुरू हो गई थीं, आज सुबह से श्री बिजनेश शिवहरे की मौजूदगी मे उनकी टीम इंतजामों में जुटी हुई है। हरी, लाल, पीली, नारंगी रंग की तीस से अधिक सिल्लियों से मुख्य प्रांगण के फव्वारे को आच्छादित कर दिया है। रात में बर्फ की सतह लाइटों के परावर्तन से जगजमा उठेगी और बर्फ की ठंडी तरंगें इस उमस वाले गर्म मौसम से राहत प्रदान करेगी।
भगवान कृष्ण, राधा और रुक्मणी की प्रतिमा के साथ दाऊजी महाराज और अन्य दरबारों का भी विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। पूरे परिसर को आकर्षक फूलबंगले का रूप दिया गया है। प्राकृतिक फूलों की छटा और ताजी खुश्बू के बीच लड्डू गोपालजी चांदी के हिंडोले पर मनोहारी दर्शन देंगे। आज की शाम मंदिर में देखने और अहसास करने को और भी बहुत नजारे हैं, जिनके लिए आपको दाऊजी मंदिर आना ही होगा। शिवहरे भवन सभागार में नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्य अपने परिवारों के साथ आपके सम्मान में उपस्थित रहेंगे।
Leave feedback about this