शिवहरे वाणी नेटवर्क
मुंबई।
मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर दिव्या चौकसे का निधन हो गया है। भोपाल की रहने वाली दिव्या काफी समय से कैंसर से जूझ रही थीं। दिव्या ने 2016 में फिल्म ‘है अपना दिल तो आवारा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और 2018 में 'पटियाले दी क्वीन' सांग से सिंगिंग डेब्यू किया था।
रविवार को अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही दिव्या चौकसे ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट लिखी , , मैं जो कुछ भी कहना चाहती हूं, उसके लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं। मुझे गायब हुए महीनों हो गए हैं, और मैसेजेस की भरमार है। यह वो वक्त है, जब मैं आपको बता दूं कि मैं मृत्यु शैय्या पर हूं। प्लीज कोई सवाल न करें। सिर्फ भगवान जानता है कि आप मेरे लिए कितने जरूरी हैं।
दिव्या के पिता मोहन चौकसे भोपाल के जाने-माने वकील है, और बड़ी पल्लवी चौकसे ने भी वकालत में अपना करियर बनाया। लेकिन बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत दिव्या को एक्टिंग,सिंगिंग और बिग स्क्रीन पर खुद को देखना चाहती थी। दिव्या ने भोपाल के केंद्रीय विद्यालय-1 से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली से मॉस कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद युनाइटेड किंगडम की बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी से उन्होंने फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की। इस दौरान उन्होंने आईएमशी मिस इंडिया यूनिवर्स स्पर्धा में भी भाग लिया। कई प्रिंट, वीडियो, कर्मशियल एड फिल्म कर चुकी दिव्या कथक, बॉलरुम और सालसा डांस की भी ट्रेनिंग ली । उन्होंने सितार भी सीखा है।
दिव्या की कजिन सौम्या अमीश वर्मा ने उसके निधन की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, ‘श्रद्धांजलि कुमारी दिव्या चौकसे, मुझे बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि मेरी कजिन दिव्या चौकसे का कैंसर की वजह से बहुत छोटी सी उम्र मे आज निधन हो गया है।…. एक एक्टर, एक सिंगर, एक राइटर, एक बिजनेस वुमन, एक असली डीवा, चमकती रहना बहन, चमकती रहना। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति प्रदान करे।
समाचार
एक्ट्रेस.. सिंगर और मॉडल दिव्या चौकसे का निधन
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this