November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आबकारी व्यवसायी श्री शैलेंद्र शिवहरे शैलू का निधन..अंतिम यात्रा सायं 6 बजे से

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
शिवहरे समाज मे जाना-माना नाम श्री शैलेंद्र शिवहरे (शैलू) पुत्र स्व. श्री रामनारायण शिवहरे का बुधवार 15 अप्रैल की दोपहर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे। उनके आकस्मिक निधन से आगरा के शिवहरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी अंतिम यात्रा 37ए/103, मधुनगर स्थित उनके निवास से सायं 6 बजे ताजगंज विद्युत शवदाहगृह के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
शैलेंद्र शिवहरे को बीती रात से तबीयत खराब महसूस हो रही थी, जिस पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रागिनी शिवहरे ने कल यानी बुधवार सुबह डाक्टर को दिखा लेने की बात कही थी। आज दोपहर करीब बारह बजे श्री शैलेंद्र शिवहरे घर के बाथरूम में नहाने गए थे। आधे घंटे बाद तक नहीं निकलने पर श्रीमती रागिनी ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया तो देखा कि शैलेंद्र शिवहरे बाथरूम के फर्श पर बेसुध पड़े हैं। सभी लोग उन्हें तत्काल पास स्थित चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।  
श्री शैलेंद्र शिवहरे एक हसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व थे। उनके निधन के समाचार से उनके सभी परिचितों को आघात पहुंचा है। वह अपनी पीछे धर्मपत्नी रागिनी शिवहरे और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। रागिनी शिवहरे नगर निगम में कार्यरत हैं। बड़ी बेटी नेहा ग्वालियर में अपने पति सचिन खंडेलवाल के साथ रहती है। जबकि छोटी बेटी तान्या शिवहरे इंजीनियर है और दिल्ली में जॉब करती है। श्री शैलेंद्र शिवहरे के दो भाई श्री सुभाषचंद्र शिवहरे (रिटायर्ड आरटीओ) एवं श्री रवि शिवहरे हैं। जाने-माने आबकारी व्यवसायी श्री किशन शिवहरे उनके बहनोई हैं। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video