August 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

झांसी के कलचुरी समाज ने किया ऐसा काम कि खिल उठे 511 चेहरे

शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी। 
मानव जीवन में भोजन के बाद अगर किसी चीज का सबसे अधिक महत्व है तो वह है वस्त्र। जीवन की आधारभूत आवश्यकताओं में वस्त्र ही वह जीच है जिसका इस्तेमाल केवल मानव करता है। आर्थिक असमानता के इस दौर अमीरों के लिए वस्त्र फैशन से जु़ड़ा मामला बन गया है लेकिन गरीब आज भी बदन को ढकने का सवाल से जूझ रहा है। ऐसे में उन्हें 'वस्त्रदान' करना वास्तव में किसी 'महादान' से कम नहीं है 
कलचुरि कलवार सर्ववर्गीय समाज, झांसी (रजि.) की ओर से बीते रविवार को गरीबों को वस्त्र-दान का पुण्य-कार्य किया। इसी शाम को संस्था की ओर से अरुण राय और उमाशंकर राय का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। अरुण राय हाल ही में सुभाषगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, जबकि उमाशंकर राय सभासद, झांसी के रूप में मनोनीत किए गए हैं। 
सीपरी बाजार स्थित विश्रामालय में संस्था के संरक्षक श्री कृष्णमुरारी राय के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष ह्रदेश राय की अध्यक्षता में गरीब असहाय एवं बुजुर्ग महिलाओं, युवाओं और छोटे बच्चों को 511 जोड़े निःशुल्क वस्त्रों का वितरण किया गया। विश्रामालय में भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ हुआ। इसके बाद कलचुरी परिवार के सभी सदस्यों ने मोबाइल-वैन से खासला इंटर कालेज के पास झग्गी झोपड़ियों में, रेलवे स्टेशन और गरीब बस्तियों में जाकर 511 जोड़े निःशुल्क वत्रों का वितरण किया। वस्त्र पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। संस्था द्वारा लगातार चौथी बार वस्त्र वितरण करने पर संस्था के सभी सदस्यों की बधाई दी गई। 
इस अवसर पर राधे राय, रामबाबू महाजन, सालिगराम राय, भारत भूण राय, बबलू राय, (फर्नीचर), राजेश राय, मोहतराय, मनोज राय, रवि राय, सुभाष राय, शैलेंद्र राय, राममिलन राय, हेमंत राय, अमित राय, राम अवतार राय, जीतू शिवहरे, रवींद्र राय, मनोज राय, राहुल शिवहरे, अतुल राय, संजीव राय, संतोष राय, दिलीप राय, देवेंद्र राय, मनीष राय, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष भारत भूषण राय ने किया, जबकि वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सालिगराम राय ने आभार व्यक्त किया।
*उक्त सम्मान समारोह मे संयुक्त रुप से श्री अरुण राय एवं श्री उमाशंकर राय ने कलचुरि कलवार सर्ववग्रीय समाज,झांसी द्रारा आयोजित  परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह मे हरसंभव सहयोग एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिये कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिये वायदा भी किया।*
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    झांसी के दीपक शिवहरे बने युवा कांग्रेस के प्रदेश