April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

ग्वालियर के अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता से मिला कलचुरी महासंघ का शिष्टमंडल, लक्ष्य ‘2023’ की जानकारी दी

ग्वालियर।
कलचुरि महासंघ ग्वालियर के एक प्रतिनिधिमंडल ने साल के पहले दिन रविवार को ग्वालियर नगर निगम के अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी, साथ ही वर्ष 2023 के लिए अपने भावी कार्यक्रमों, योजनाओं और एजेंडे की जानकारी भी दी। इस दौरान श्री गुप्ता ने महासंघ से समाज के अधिक से अधिक पात्र वंचित परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास करने को कहा ताकि उनका आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान हो सके।

कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल के नेतृत्व में पहुंचे शिष्टमंडल से करीब एक घंटे की इस मुलाकात में अपर आयुक्त ने ग्वालियर में समाज की स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान श्री सतीश जायसवाल ने अपर आयुक्त को महासंघ की ओर से वर्ष 2023 में कलचुरी समाज का एक बड़ा राष्ट्रीय अधिवेशन ग्वालियर में कराने की योजना की जानकारी दी। श्री मुकुल गुप्ता ने महासंघ को उनके हर कार्यक्रम में सहयोग और सहभागिता का भरोसा दिया। श्री सतीश शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि महासंघ के लिए वर्ष 2023 बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ बड़े कार्यक्रम हमारे इस साल के एजेंडे में हैं। इसी संदर्भ में शिष्टमंडल ने ‘समाज के गौरव’ श्री मुकुल गुप्ताजी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि श्री मुकुल गुप्ता समाज के काम के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, और उनकी यह बात हम जैसे लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता के स्वभाव की गर्मजोशी और उनके साथ गर्मागर्म चाय ने कड़ाके की सर्दी का अहसास ही नहीं होने दिया। शिष्टमंडल में महासंघ के उपाध्यक्ष संजय शिवहरे, कोषाध्यक्ष राकेश शिवहरे, वरिष्ठ पदाधिकारी संजय जायसवाल, आंतू राम महाजन, भजन लाल राय, महिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रेखा राय और उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा जायसवाल शामिल थे।   

बता दें कि म.प्र. प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री मुकुल गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में जसवंतनगर के रहने वाले हैं और 1995 में बैच के अधिकारी हैं। इटावा निवासी स्व. श्री जवाहरलाल गुप्ता (शिवहरे) के पुत्र श्री मुकुल गुप्ता के भाई श्री राहुल गुप्ता जसवंतनगर में ही पेट्रोलपंप व्यवसायी हैं। श्री मुकुल गुप्ता की प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा जसवंतनगर एवं इटावा में हुई, जिसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वह इलाहाबाद चले गए। वहीं सिविल सेवा की तैयारी की और मध्य प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की। ग्वालियर में वह अपनी पत्नी श्रीमती संगीता गुप्ता एवं पुत्र मानस के साथ रहते हैं।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;