November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल से मिला शिवहरे समाज का शिष्टमंडल

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल दो दिवसीय दौरे पर आगरा आए हुए हैं। बुधवार को दौरे के पहले दिन आगरा के शिवहरे समाज के एक शिष्टमंडल ने जायसवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने जायसवाल से शिष्टमंडल के सदस्यों का परिचय कराया और आगरा में शिवहरे समाज की स्थिति की जानकारी दी। 

राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने इस जानकारी पर प्रसन्नता व्यक्त की कि आगरा में शिवहरे समाज की दो-दो गौरवशाली धरोहरें हैं। उन्होंने दोनों धरोहरों मंदिर श्री दाऊजी महाराज और श्री राधाकृष्ण मंदिर के दर्शन करने की इच्छा व्यक्त की। संभव है कि गुरुवार को मंत्रीजी इन दोनों धरोहरों में जाएं। हालांकि उनके इस कार्यक्रम की अभी पुष्टि नहीं हुई है। 

बता दें कि वाराणसी से निर्वाचित श्री जायसवाल प्रदेश सरकार के वह मंत्री हैं जिन्होंने आज तक कभी विधायक और मंत्री का वेतन नहीं लिया है। उनका पूरा वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जाता है। इसे लेकर उनकी सराहना की जाती रही है। आरएसएस से उनका जुड़ाव पीढ़ियों से रहा है। 

श्री जायसवाल बुधवार को लखनऊ से एक्सप्रेस वे होते हुए दोपहर करीब एक बजे आगरा सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। जिसके पश्चात प्रदेश भाजपा के मंत्री विजय शिवहरे से उनकी मुलाकात हुई। प्रदेश भाजपा के मंत्री ने प्रदेश सरकार के मंत्री की मेजबानी की। 

इसके बाद राज्यमंत्री जायसवाल ने शिवहरे समाज के शिष्टमंडल से भेंट की। विजय शिवहरे ने जायसवाल को शिष्टमंडल के प्रत्येक सदस्य का परिचय दिया। शिष्टमंडल का नेतृत्व उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे ने किया। 

शिष्टमंडल में मंदिर श्री दाऊजी महाराज समिति के अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे एवं सचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), श्री राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता रामभाई, शिवहरे वाणी के संपादक सोम साहू, भाजयुमो आगरा के निवर्तमान महानगर प्रभारी नीतेश शिवहरे, भाजयुमो आगरा के महानगर मीडिया प्रभारी अमित शिवहरे, शिवहरे जायसवाल युवा मंच के कुलदीप शिवहरे एवं जीतू शिवहरे, शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक अमित शिवहरे एवं सह-कोषाध्यक्ष लक्कीराज शिवहरे, राहुल शिवहरे आदि शामिल रहे।   

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video