शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक श्री महावीर प्रसाद गुप्ता (शिवहरे) का रविवार 23 फरवरी को निधन हो गया। वह किडनी, फेफड़े और लीवर संक्रमण के शिकार हो गए थे, और कुछ दिनों से चिकित्सकों की सघन निगरानी में चल रहे थे। दो दिन पहले ही उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार दोपहर को उन्होंने अंतिम सांस ली। देर शाम ताजगंज विद्युत शवदाहगृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उठावनी सोमवार 24 फरवरी को अपराह्न 3 से 4 बजे उनके निवास 316/16, सेक्टर-16, आवास विकास कालोनी, सिकंदरा आगरा पर होगी।
आगरा के अलावा एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, फतेहगढ़ समेत कई जिलों में सेवाएं दे चुके महावीर प्रसाद शिवहरे की छवि एक सख्त पुलिस निरीक्षक की रही है लेकिन सामाजिक जीवन में वह बहुत विनम्र, विनोदी स्वभाव के मृदुभाषी व्यक्ति थे। 68 वर्षीय महावीर प्रसाद गुप्ता को ज्यादातर लोग एमपी गुप्ता के नाम से जानते थे। वह मूल रूप से झांसी के रहने के वाले थे और अब आगरा को ही उन्होंने स्थायी निवास बना लिया था। वह आगरा में हरीपर्वत समेत कई थानों में निरीक्षक रहे थे। उनके अचानक चले जाने से परिवार को गहरा आघात लगा है। वह अपने पीछे धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला गुप्ता, तीन विवाहित पुत्रियों और एक अविवाहित पुत्री व पुत्र को छोड़ गए हैं। श्रीमती शकुंतला झांसी के प्रमुख समाजसेवी श्री विष्णु शिवहरे की बहन हैं।
एमपी गुप्ता की बड़ी पुत्री प्रीती का विवाह कानपुर के बिजनेसमैन पवन गुप्ता से हुआ है। दूसरी बेटी पूनम गुप्ता का विवाह आगरा के ही विशाल गुप्ता से हुआ है और इस समय दोनों यूएसए में हैं। इसी तरह बेटी मोना दिल्ली में है जहां उसके पति सुमित स्नैपडील में हैं। अविवाहित बेटी पूजा एमबीए है और हैदराबाद में स्नैपडील में जॉब कर रही है. जबकि बेटा दीपक गुप्ता एमबीए करने के बाद दिल्ली में प्राची इंडिया लिमिटेड में जॉब कर रहा है।
समाचार
श्री महावीर प्रसाद गुप्ता की उठावनी 24 फरवरी को निज आवास पर
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this