November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

कलचुरी समाज के विरोध से बेफिक्र धीरेंद्र शास्त्री; कहा-वही बोलता हूं जो शास्त्र में लिखा है; देशभर में सड़कों पर उतर रहे कलचुरी कलार; एकजुट हो रहे हैहयवंशी

सागर।
भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में आपत्तिजनक बयान को लेकर धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री का विरोध बढ़ता जा रहा है। पूरे देश में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कलचुरी कलार समाज के भारी विरोध प्रदर्शनों में हैहयवंशी ताम्रकार समाज भी साथ आ गया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं, एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस को आवेदन दिए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ धीरेंद्र कृष्ण इन सबसे बेफिक्र नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक अपने कहे के लिए माफी नहीं मांगी है। और तो और, सागर में आज यहां तक कह दिया कि वह सदैव वही बोलते हैं जो शास्त्र सम्मत है, वही कहेंगे जो शास्त्र में लिखा है।
आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण गर्ग उर्फ धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों मध्य प्रदेश के सागर में कथा कह रहे हैं। आज उनकी कथा का आखिरी दिन था। धीरेंद्र कृष्ण जिस समय कथा कह रहे थे, उसी दौरान सागर का कलचुरी कलार और ताम्रकार समाज उसके खिलाफ आगे के संघर्ष की रणनीति तैयार कर रहा था। बीते रोज सागर के हैहय क्षत्रिय कलचुरी (कलार) समाज के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौकसे और समस्त पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया था जिसमें धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समाज के प्रतिनिधिमंड में पूर्व पार्षद राजेश राय, नीलेश राय, बलराम राय, निक्की चौकसे, अजीत चौकसे, निखिल चौकसे के साथ कलचुरी कलार और ताम्रकार समाज के कई लोग शामिल थे।
इधर सागर से 120 किलोमीटर दूर नरसिंहपुर में हैहयवंशी कलचुरी कलार समाज संगठन ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। समाज के इस शक्ति प्रदर्शन ने महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर उपस्थिति दी। सुभाषपार्क से नारेबाजी करते हुए यह विशाल रैली एसपी सुनील शिवहरे के कार्यालय पहुंची जहां उन्हें ज्ञापन देकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का ज्ञापन दिया। इस दौरान  पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, जिला अध्यक्ष पंकज चौकसे, किशोर राय, अनिल राय, संतोष  चौकसे, अध्यक्ष गोटेगांव राजेंद्र राय (गिठ्ठल), विशाल राय, सुभाष राय, रवि शेखर राय, श्रीमती मनीषा राय, श्रीमती अर्चना राय, श्रीमती मुरली राय, भगवानदास राय, संतोष राय, मदन राय, शैलेश महाजन, मनीष जयसवाल, संतोष चौकसे, मानक लाल राय,  अन्नीलाल राय, अनिल राय, राजेंद्र राय, गोरेलाल राय, मनोज राय, रामकुमार जायसवाल, भीकम राय, मानक राय, बगासपुर, दशरथ राय, गुल्लन राय, रघुनाथ राय, अमित राय, गणेश राय, कैलाश राय, देवेंद्र चौकसे, मनोहर राय, अशोक जयसवाल, वीरेंद्र चौकसे, अनुराग राय, गौरव राय, सौरभ राय, शोभित राय, राहुल चोकसे, सुमित राय,  नित्तू राय, जितेंद्र राय, पप्पू राय, श्रेष्ठ चौकसे, विनय राय, आशीष राय, राकेश राय, आशीष जायसवाल, अज्जू जायसवाल सहित समाज के सैकड़ों लोग शामिल रहे।
इससे पूर्व मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलचुरी समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने धीरेन्द्र शास्त्री पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस कमिशनर के नाम एक ज्ञापन पुलिस मुख्यालय एसपी विनीत कपूर को सौंपा। समाज के लोगो ने धीरेंद्र शास्त्री के वक्तव्य का विरोध करते हुए उनके पोस्टर भी जलाए। कलचुरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष कौशल राय राय ने कहा कि प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की तो पूरे देश में जन आंदोलन करेंगे। इस दौरान कलचुरी सेना के प्रदेशाध्यक्ष कौशल राय, राजाराम शिवहरे, संजय चौकसे, राजेश राय, प्रमोद राय, राम शंकर शिवहरे, जीएन वर्मा, प्रदीप राय सहित बडी संख्या में कलार समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।
वहीं मध्य प्रदेश के बेतूल में हैहय कलचुरी कलार समाज चिचोली थाने में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया है। युवा कलचुरी कलार समाज चिचोली के अध्यक्ष मिलिंद की ओर से दिए गए इस शिकायत पत्र पर जिला अध्यक्ष मनोज आर्य, राजा आर्य, धर्मेंद्र आर्य, विनय आर्य आदि के हस्ताक्षर हैं।
बालाघाट में कलचुरी समाज के लोगों ने कोतवाली के सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा को सौंपकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सीएसपी से मिलने वालों में अमृतलाल धुवारे, शिवाजी बाविस्तले, सूरज दवने, सोहन दवने, नोहर सिंह डोहरे, नीलू पिपलेवार, सुनील जायसवाल, यशवंत पिपलेवार, शिव जायसवाल, महेश डोहरे, अनिल धुवारे, राकेश सेवईवार, केवल सोनेकर, ममता पिपलेवार, मीरा धुवारे, मीरा बिजेवार, छानलाल बिजेवार, चंद्रकांत पिपलेवार, संतोष जायसवाल, समीर जायसवाल, जयकृष्ण डिंगरू, संजू धुवारे, नरेंद्र धुवारे, राजेंद्र धुवारे, अभिषेक पिपलेवार, मदन धुवारे, आशीष गढ़पाले, पुरुषोत्तम पालेवार, संतोष पिपलेवार, लालचंद चौरागढ़े, आशुतोष डहरवाल समेत बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु शामिल रहे।
सिवनी में बरघाट नगर के कलचुरी समाजबंधुओं ने बरघाट थाना प्रभारी को धीरेंद्र कृष्ण के खिलाफ केस दर्ज करने का आवेदन दिया है। आवेदन देने वालों में बरघाट ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, अनिल सिंह राजपूत, अमित सूर्यवंशी, मोहन सूर्यवंशी, सरिता विजय सूर्यवंशी, विक्की सूर्यवंशी, संतोष सूर्यवंशी, अंकित सूर्यवंशी और पवन सूर्यवंशी समेत कई समाजबंधु शामिल रहे।
राजस्थान के उदयपुर में उदयपुर सर्व कलाल समाज के प्रतिनिधिंडल ने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में लोकेश चौधरी, सत्यनारायण टांक, कैलाश चौधरी, अशोक चौधरी, सूर्यप्रकाश सुवालका, नरेश पूर्बिया, राणा जायसवाल, भेरूलाल कलाल, उत्तम सुवालका, दीपक मेवाड़ा, प्रवीण टांक, दीपक चौधरी समेत कलाल समाज के सभी वर्गों सुवालका, पूर्बिया, टांक, वेगड़ा, जायसवाल प्रतिनिधि शामिल रहे।
इनके अलावा रीवा, मंडला, भीकनगांव (खरगोन) में भी समाज के गणमान्य नागरिकों ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिए। जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर समेत कई जनपदों से भी विरोध और ज्ञापन की खबरें प्राप्त हो रही हैं।

(शिवहरेवाणी में समाचार प्रकाशन के लिए कृपया अपने इनपुट को 8218069962 पर व्हाट्सएप कीजिए)

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video