April 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

धौलपुरः कुरीतियों के खिलाफ एकजुट हुईं शिवहरे महिलाएं; महिला इकाई का गठन; पायल शिवहरे बनीं अध्यक्ष

बाड़ी (धौलपुर)।
राजस्थान में शिवहरे महिलाओं ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ कदम बढ़ाए हैं। शिवहरे (कलाल) समाज, धौलपुर के नव-वर्ष मिलन समारोह में संगठन की महिला इकाई की गठन किया गया है। शिक्षिका श्रीमती पायल अनुज शिवहरे को संगठन का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं श्री रवि शिवहरे ने कहा कि किसी भी समाज का विकास उस समाज की महिलाओं की स्थिति से निर्धारित होता है। उम्मीद है कि महिला संगठन समाज की महिलाओं को एक मंच पर लाकर उनके उत्थान की दिशा में सकारात्मक कार्य करेगा। 
बाड़ी में मनोहर दास वाली बगीची, तुलसीवन रोड हनुमान मंदिर पर रविवार 2 जनवरी को हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वजातीय महिलाओं की भागीदारी रही। जिला अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए संगठन की महिला इकाई की घोषणा की और बाड़ी निवासी श्रीमती पायल अनुज शिवहरे को इसका अध्यक्ष मनोनीत किया, जिसका वहां मौजूद सभी लोगों ने स्वागत किया। श्रीमती पायल शिवहरे सरकारी अध्यापिका हैं। श्रीमती नीतू कृष्णा शिवहरे को उपाध्यक्ष, श्रीमती रोशनी अशोक शिवहरे को महामंत्री, श्रीमती तारा खेमचंद शिवहरे को संगठन मंत्री, श्रीमती वंदना शेखर शिवहरे को कोषाध्यक्ष, श्रीमती आरती राजेश शिवहरे को सूचना मंत्री, श्रीमती ममता राजू शिवहरे को परामर्श मंत्री मनोनीत किया गया है। इनके अलावा श्रीमती पूनम अरविंद शिवहरे, श्रीमती भावना मनोज शिवहरे, श्रीमती रानी श्याम शिवहरे, श्रीमती मंजू गौरव शिवहरे, श्रीमती राधा राकेश शिवहरे, श्रीमती सुनीता सरजू शिवहरे, श्रीमती रीना जोगिंदर शिवहरे, श्रीमती नेहा विनोद शिवहरे, श्रीमती सुनीता रवि शिवहरे एवं श्रीमती सुकन्या शिवहरे को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। महिला इकाई की सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने समाज के उत्थान में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाने और उन्हें एकजुट करने की दिशा में पूर्ण मनोयोग से कार्य का संकल्प लिया।

शिवहरे (कलाल) समाज, धौलपुर के पदाधिकारियों ने नवगठित महिला इकाई की सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को नववर्ष की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती पायल शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज शिवहरे ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट दाल-बाटी का आनंद लिया। 

समारोह में सर्वश्री रामू जी जायसवाल, अशोक शिवहरे, जगन्नाथ शिवहरे, श्याम शिवहरे, बिल्लू कोठारी, रवि शिवहरे (बाबा), श्री लक्ष्मी नारायण शिवहरे, श्री नवनीत गुप्ता, संरक्षक मिट्ठनलाल जी, पूर्व अध्यक्ष बनवारी लाल शिवहरे, जगदीश शिवहरे (फल वाले),  चित्तर शिवहरे,  जीतू शिवहरे, रवि शिवहरे, सौरव शिवहरे,  गजेंद्र शिवहरे,  रमेश चंद शिवहरे,  मुरारीलाल शिवहरे,  बाबूलाल शिवहरे,  बृज किशोर शिवहरे, चिम्मन लाल शिवहरे, महामंत्री रामदास शिवहरे, कोषाध्यक्ष दीपक शिवहरे, मयंक  शिवहरे,  सरजू शिवहरे,  सुनील शिवहरे,  अनुज शिवहरे,  कृष्ण मुरारी, गौरव शिवहरे, सागर शिवहरे,  उपाध्यक्ष राजू शिवहरे, संजीव शिवहरे, केशव शिवहरे, राजू शिवहरे, रामस्वरूप शिवहरे, दीनदयाल शिवहरे, गुलाब चंद शिवहरे, श्रीचंद शिवहरे, राहुल शिवहरे, विवेक शिवहरे, देवेंद्र शिवहरे, जोगेंद्र शिवहरे, राकेश शिवहरे, रामगोपाल शिवहरे, भरोसी शिवहरे, गजेंद्र शिवहरे, जीतेन्द्र शिवहरे समेत बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं और महिलाओं की उपस्थिति रही।
बता दें कि शिवहरे (कलाल) समाज, धौलपुर का गठन एक अप्रैल, 2021 को किया गया था और श्री रवि शिवहरे को इसका निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था। बहुत कम समय में संगठन ने धौलपुर में समाज को एकजुट करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया। समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया, धौलपुर में पहली बार सहस्त्रबाहु जयंती समारोह का आयोजन भी किया गया।  अन्नकूट समारोह में भी समाज ने एकजुट होकर भागीदारी की। अब महिला इकाई का गठन किया गया है ताकि स्वजातीय महिलाओं की प्रतिभा को आगे लाने के लिए एक मंच मिल सके।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    Close