November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

कमलनाथ से मिलीं डॉ. अर्चना जायसवाल; कलचुरी समाज के लिए मांगे एक दर्जन टिकट; कलचुरी कल्याण बोर्ड समेत तीन मांगें रखीं

भोपाल।
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम सर्वे बता रहे हैं कि सत्तारूढ़ भाजपा के लिए यह चुनाव बेहद मुश्किल होता जा रहा है। कुछ सर्वे में कांग्रेस की जीत की काफी प्रबल संभावनाएं व्यक्त की गई हैं। चुनावी हवा का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस बार कांग्रेस से टिकट मांगने के लिए दावेदारों की लाइन लगी पड़ी है, और वे एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। कलार समाज भी ‘अपने लोगों’ के लिए पुरजोर तरीके से टिकट की मांग कांग्रेस से कर रहा है। 
आज 26 जुलाई को राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका डा. अर्चना जायसवाल के नेतृत्व में कलचुरी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुलाकात की। एआईसीसी मेंबर, प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मंदसौर की प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल ने श्री कमलनाथ से साफ कहा कि आज वह एक कांग्रेस नेता के तौर पर नहीं, बल्कि अपने समाजबंधुओं के साथ समाज की प्रतिनिधि के तौर पर आपके पास आई हूं और उसी हैसियत से बात कर रही हूं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ऐसे स्वजातीय बंधुओं के बायोडेटा श्री कमलनाथ को सौंपे जो कांग्रेस के कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता हैं, और लंबे समय से पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा में कलचुरी समाज को उचित एवं पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिले, इसके लिए जरूरी है कि कलचुरी समाज के समर्पित कांग्रेसियों को उचित संख्या में टिकट दिए हैं। उन्होंने कमलनाथ के सामने यह भी दावा कि कलचुरी समाज के जिन कांग्रेसियों के बायोडेटा आपको सौंप रही हैं, उनमें ज्यादातर का अपने क्षेत्र में खासा प्रभाव वलोकप्रियता है। श्रीमती जायसवाल ने कहा, स्वयं एक कांग्रेस नेता होने के नाते उन्होंने पहले खुद ही इनकी दावेदारी का परीक्षण किया है, और इनके क्षेत्र से इनके बारे में इनपुट प्राप्त किए हैं। और, जीत की प्रबल संभावना वाले दावेदारों के बायोडेटा ही एकत्र कर आपको (यानी कमलनाथ को) सौंप रही हैं। श्रीमती जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि उन्होंने एक दर्जन दावेदारों की सूची कमलनाथ को दी है।
श्रीमती अर्चना जायसवाल ने इस दौरान कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की राजधानी महेश्वर को तीर्थ स्थली घोषित करने, वहां राजराजेश्वर भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की 101 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने और कांग्रेस की सरकार बनने पर कलचुरी कल्याण बोर्ड बनाने की मांग भी कमलनाथ के समक्ष रखी। डॉ. अर्चना जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि मुलाकात के दौरान कमलनाथ का रुख बहुत सकारात्मक था। उन्होंने बड़े ध्यान से प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी और कलचुरी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने का भरोसा दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में कलचुरी एकता महासंघ के मध्य प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय (सीहोर), प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर राय (तेंदुखेड़ा, नरसिंहपुर), कमलनाथ के चुनाव संचालक गोविंद राय, पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, सुरेश राय नेता प्रतिपक्ष उज्जैन रवि राय, पंकज चौकसे, सुशील शिवहरे, राजेश राय उज्जैन, मनीष राय छोटू, मंजू शिवहरे, शरद शिवहरे, उत्तम जायसवाल, शशिकांत राय, मनोज आर्य, कौशल राय, प्रेमनारायण चौधरी (गरोठ विधानसभा क्षेत्र, मंदसौर),  विपिन राय, धीरज मालवीय, रविशेखर जायसवाल, भागवत जायसवाल, महेश शिवहरे, प्रकाश राय, राजन सेवाईकर, सुधाकर राउत, धनेंद्र धुबारे, अनिल जायसवाल, डा.बसंत राय, राम पेठिया, लकी शिवहरे, प्रशांत जायसवाल, राधेश्याम चौधरी, अखिलेश राय, प्रदीप राय, बद्रीप्रसाद राय, अशोक चौकसे, राजुल जायसवाल, राजेश राय (भोपाल), रामकुमार राय, अरुण जायसवाल (सिंगरौली) समेत कई स्वजातीय बंधु शामिल थे।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video