November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

डा. संजय जायसवाल UNDP के सलाहकार समूह के सह-अध्यक्ष बने; काम आएगा नीति निर्माण का लंबा अनुभव

पटना। 
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, पश्चमी चंपारण से भाजपा सांसद और लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ. संजय जायसवाल को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के बाहरी सलाहकार समूह का सह अध्यक्ष बनाया गया है। 

आपको बता दें कि यूएनडीपी के इस बाहरी सलाहकार समूह का उद्देश्य यूएनडीपी के सदस्य देशों को अपनी इनर्जी गवर्नेंस को सही आकार देने में सहायता करना है। साथ ही यह समूह उपलब्ध ऊर्जा और भविष्य के अवसरों, चुनौतियों, जोखिमों और व्यापार-नापसंद का आंकलन भी करेगा। इस सलाहकार समूह में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, स्वीडन, कनाडा, ट्यूनीशिया, इंडोनेशिया और नॉर्वे सहित विभिन्न देशों के 23 विशेषज्ञ शामिल हैं। डॉ. संजय जायसवाल को नीति निर्माण और संसदीय प्रणाली के क्षेत्र में विशेषज्ञता व अनुभव को देखते हुए इस सलाहकार समूह का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऊर्जा, ऑफ-ग्रिड समाधान, स्वास्थ्य प्रणालियों और विकास नीति में भी उनकी विशेष रुचि रही है। 

डा. संजय जायसवाल 2009, 2014 और 2019 में लगातार तीन बार सांसद चुने गए हैं। उनके पिता डॉ. मदन प्रसाद जायसवाल भी भाजपा के लोकप्रिय नेता रहे और 1996, 1998 व 1999 में लगातार तीन बार निर्वाचित हुए थे। पटना मेडिकल कालेज से एमबीबीएस और दरभंगा मेडिकल कालेज से एमडी डा. संजय जायसवाल सूचना प्रसारण मंत्रालय की सलाहकार समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाहकार समिति और पुडुचेरी की गवर्निंग कमेटी JIPMER के सदस्य रहे हैं। इसके अलावा एम्स गवर्निंग बॉडी पटना और केंद्र की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद के सदस्य भी हैं। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य भी रहे हैं।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video