November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized

दीपों की रोशनी से चहक उठा दुर्गा पंडाल; माता के सोलह श्रृंगार और छप्पन भोग के दर्शन ने श्रद्धालुओं का मन मोहा; आज रात देवी जागरण

आगरा।
लोहामंडी की शिवहरे गली में स्थापित दुर्गा पंडाल शुक्रवार की रात छप्पन भोग के कार्यक्रम में दीपों की रोशनी से चहक उठा। शिवहरे महिलाओं ने थालों में मिट्टी के 11-11 प्रज्जवलित दीपों को सजाकर एकसाथ माता की आरती की, तो ‘दीप-यज्ञ’ के इस खूबसूरत नजारे ने सभी का मन मोह लिया। दुर्गा पंडाल में आज शनिवार रात को देवी जागरण का आयोजन किया गया है जो रविवार प्रातः 4 बजे तक जारी रहेगा। जागरण के बाद प्रसादी वितरण किया जाएगा। 
शुक्रवार को दुर्गा पंडाल में शिवहरे युवा कमेटी लोहामंडी की ओर से माता को छप्पन भोग चढ़ाया गया था। देवी मां के नित नए श्रृंगार से श्रद्धालुओं को अभिभूत कर रहीं सुश्री दीपा शिवहरे ने माता की प्रतिमा के सोलह श्रृंगार किए थे। दिव्यता और भव्यता से परिपूर्ण माता के दरबार की रौनक में उस समय चार चांद लग गए, जब लोहामंडी की शिवहरे महिलाए अपने-अपने घर से 11 प्रज्ज्वलित दीपों को थाल में सजाकर माता के दरबार में पहुंचीं। यहां सभी महिलाओं ने एक साथ माता की आरती की। इस दौरान एक गति और एक दिशा में एकसाथ घूमते सैकड़ो टिमटिमाते दीपों का अदभुत नजारा सभी के लिए अविस्मरणीय था। 
वैसे तो दीपों का अपना वैज्ञानिक महत्व है। दीपों की जगमग रोशनी से दिव्य ऊर्जा मिलती है और वातावरण भी शुद्ध होता है। इससे मानव जिदगी में एक नई स्फूर्ति, ऊर्जा और शक्ति का संचार होता है। माना जाता है कि दीप-यज्ञ से बड़ा कोई यज्ञ नहीं होता और दीप जलाने से ज्यादा शुभ कोई अन्य कार्य नहीं हो सकता। शिवहरे महिलाओं ने बड़े पवित्र और समर्पण भाव दीप-यज्ञ किया, तो उसे सभी ने सराहा। इस दौरान युवा भारतीय मानवाधिकार आयोग के महानगर अध्यक्ष एवं पी एंड पी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक श्री विकास गुप्ता शिवहरे ने अपनी माताजी श्रीमती शारदा गुप्ता, पत्नी श्रीमती सपना गुप्ता, अनुज भ्राता श्री राहुल गुप्ता एवं अनुजवधु श्रीमती शिल्पी शिवहरे समेत पूरे परिवार के साथ माता के दरबार में हाजिरी दी। माता पर छप्पन भोग शिवहरे युवा कमेटी लोहामंडी की ओर से चढ़ाया गया। दीप-यज्ञ में सरिता शिवहरे, काजल शिवहरे, राधा शिवहरे, रजनी शिवहरे, हेमा शिवहरे, कमलेश शिवहरे, रजनी गुप्ता, रितु गुप्ता, अर्चना गुप्ता, उर्मिला शिवहरे, नीमा गुप्ता, पायल शिवहरे, स्वप्निल शिवहरे समेत कई महिलाओं ने भाग लिया। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video