शिवहरे वाणी नेटवर्क
सहरसा।
बिहार के छोटे से शहर सहरसा की शाम्भवी जायसवाल को करियर की शानदार लांचिंग मिली है। झारखंड के जमशेदपुर स्थित एनआईटी से एमसीए कर रही शाम्भवी जायसवाल को एमजॉन ने 31.5 लाख रुपये के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है। शाम्भवी बेहद खुश है कि उनके करियर की शुरुआत अमेरिका बेस्ड मल्टीनेशनल कंपनी एमजॉन से हो रही है। आगे मंजिलें और भी हैं। हालांकि शाम्भवी पीएचडी करके रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहती हैं।
सहरसा में नया बाजार निवासी शाम्भवी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री उमेश जायसवाल और अपने गुरुजनों को देती हैं। शाम्भवी की प्रारंभिक शिक्षा सहरसा में ही हुई। यहीं से दसवीं की बोर्ड परीक्षा पास की। इसके बाद 12वीं की पढ़ाई उन्होंने जीजीपीएस बोकारो से की। झारखंड के ही मेसरा स्थित बीआईटी से बीसीए किया। और फिर, जमेशदपुर एनआईटी के एमसीए पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। इरादे बुलंद हो और लगन पक्की हो तो मंजिल भी आसान हो जाती है। शाम्भवी की मेहनत रंग लाई और उसे एनआईटी में प्रवेश मिल गया। अपनी मेधा के बल पर वह अपनी शिक्षकों की फेवरेट स्टूडेंट बन गई हैं। वर्तमान में वह एमसीए के फाइनल सेमेस्टर में हैं।
शाम्भवी को नोकिया सहित अन्य कई कंपनियों से भी अच्छे ऑफर मिले हैं लेकिन आखिरकार उन्होंने अमेजॉन में ही जाना तय किया है। वे कहती हैं कि शुरूआत अच्छी है इसीलिए इसे स्वीकार किया। वे कहती है कि आपको जिस काम में दिल लगे वहीं करना चाहिए और सफलता जरूर मिलेगी। शाम्भवी एनआईटी में प्रवेश के लिए तैयारी को जीवन का टर्निंग प्वाइंट मानती हैं। उनका कहना है कि जीवन में बेहतर से बेहतर करने की जुनून में कभी-कभी छात्र दबाव में आ जाते हैं और फिर कामयाबी नहीं मिलने पर डिप्रेशन में चले जाते हैं। तैयारी में जुटे हर युवा को इस दबाव से बाहर निकलने की चुनौती का सामना करना होता है। वह इसमें कामयाब रहीं।
शिक्षा/करियर
शाम्भवी जायसवाल को एमजॉन ने दी 31.5 लाख की पहली नौकरी
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this