शिवहरे वाणी नेटवर्क
फीरोजाबाद।
औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले फीरोजाबाद शहर में शिवहरे समाज ने आपसी संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल की है। समाज के लोगों ने काफी समय से सुप्त पड़ी शिवहरे समाज एकता परिषद को पुनः सक्रिय करने का संकल्प लेकर मंगलवार को फीरोजाबाद टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट श्री कमल शिवहरे को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया है। संरक्षकों के निर्देशन में हुए चुनाव की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट कमल शिवहरे ने अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।
कार्यकारिणी में गोपाल शिवहरे और ललतेश गुप्ता (अन्नू) को उपाध्यक्ष, मनोज गुप्ता को महासचिव, अनिल शिवहरे को सह-सचिव, सोनू शिवहरे को कोषाध्यक्ष, हिमांशु शिवहरे को कार्यालय सचिव, किशोर शिवहरे को सह-कार्यालय सचिव, विशाल शिवहरे को मीडिया प्रभारी, कृष्ण कुमार गुप्ता एडवोकेट को ऑडीटर बनाया गया है। सुशील गुप्ता (बबलू), पवन गुप्ता (डिम्पी), विमल शिवहरे और शंकरलाल गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा। सर्वश्री राजनारायम गुप्ता (मुन्ना), आशीष शिवहरे (सुविधा सीमेंट), रामजीलाल गुप्ता (पूर्व स्टेनो), राजकुमार गुप्ता (शिवम स्वीट हाउस), योगेंद्र गुप्ता (सौरभ मेडिकल), रमेश चंद्र गुप्ता (विभव नगर), विनोद शिवहरे (कोयले वाले), अनिल कुमार गुप्ता (ट्रांसपोर्ट वाले), रामकुमार गुप्ता (रामू), विनोद गुप्ता (नारखी वाले) संरक्षक रहेंगे।
बाइपास स्थित शुभम रेस्टोरेंट में हुए इस चुनाव का संचालन सुगम शिवहरे ने किया। उन्होंने एडवोकेट कमल शिवहरे को अध्यक्ष चुने जाने के समाज के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि एक शिक्षित, अनुभवी और मिलनसार व्यक्ति को संस्था का प्रमुख चुना जाना समाज के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि समाज के बच्चों को अपने सर्टिफिकेट बनवाने में जो दिक्कतें आ रही हैं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रशासन से बात कर उनका समाधान कराने का प्रयास करेंगे। बता दें कि सुगम शिवहरे ने ही फीरोजाबाद में शिवहरे समाज एकता परिषद का गठन किया था और वह इसके अध्यक्ष भी रहे थे। इस दौरान समाज के बच्चो के सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर प्रशासन से बात भी की थी। वर्तमान में वह आगरा में शिवहरे समाज एकता परिषद के संगठन मंत्री भी हैं।
इस अवसर पर आगरा से शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक अमित शिवहरे, महासचिव अंकुर शिवहरे और उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता भी उपस्थित रहे। अमित शिवहरे ने आगरा में शिवहरे समाज एकता परिषद के गठन के उद्देश्य प्रकाश डाला। अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन के बाद एडवोकेट कमल शिवहरे ने कहा कि फीरोजाबाद में शिवहरे समाज की एकता ही उनका लक्ष्य है और शिवहरे समाज एकता परिषद का पुनर्गठन शहर में सामाजिक एकता की दिश में उठाया गया अब तक का सबसे अहम कदम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अध्यक्ष पद पर रहते हुए वह समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के उत्थान की दिशा में प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में आगरा की शिवहरे समाज एकता परिषद के साथ सहयोग बनाकर कार्य करेंगे। बता दें कि एडवोकेट कमल शिवहरे फीरोजाबाद के जाने-माने कर अधिवक्ता हैं। आप फीरोजाबाद इनकम टैक्स-ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के साथ ही मैनपुरी, फीरोजाबाद और शिकोहाबाद के टैक्स बार एसोसिएशन्स को मिलाकर गठित किए गए कर अधिवक्ता फोरम के सह-अध्यक्ष भी हैं।
ये भी रहे उपस्थित
ओमप्रकाश शिवहरे, पवन कुमार शिवहरे, राजकुमार गुप्ता, अमरचंद शिवहरे, डा. रविकुमार गुप्ता, धर्मेंद्र, विशाल, संजीव कुमार गुप्ता, रामकुमार, विमल कुमार शिवहरे, मोनू शिवहरे, लालता प्रसाद शिवहरे, संतोष शिवहरे, अजय कुमार शिवहरे, शिवकुमार गुप्ता, शुभम शिवहरे, सुधीर कुमार गुप्ता, विशाल गुप्ता, राजकुमार, हर्षित शिवहरे, अरुन शिवहरे, रामरूप गुप्ता, महेशचंद्र गुप्ता, राम गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, प्रेम गुप्ता, चंद्रभान गुप्ता, उत्कर्ष शिवहरे, देवेंद्र, देवेंद्र कुमार गुप्ता, सत्यम गुप्ता उपस्थित रहे।
Leave feedback about this