शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
शिक्षित और जुझारू युवा नेता लक्की राज शिवहरे (हर्षुल शिवहरे) को शिवपाल यादव के नेतृत्व वाली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) द्वारा आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथ ही प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ 18 सितंबर को होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की जिम्मेदरी भी उन्हें दी है।
उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे के पुत्र लक्कीराज शिवहरे एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। वर्तमान में वह कलचुरी समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं। वह शिवहरे जायसवाल युवा मंच के कोषाध्यक्ष और शिवहरे समाज एकता परिषद के सह-कोषाध्यक्ष होने के साथ ही अखिल भारतीय युवा जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के सदस्य भी हैं।
एलएलबी कर चुके लक्कीराज अपने छात्र जीवन से ही राजनीति कर रहे हैं और करीब आठ साल तक एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में सपा के लिए काम किया। बाद में सपा से शिवपाल यादव के अलग होने के बाद वह उनके द्वारा गठित प्रसपा में चले गए। पार्टी कार्यों के लिए उनकी लगन, जुझारूपन, समर्पण और ऊर्जा को देखते हुए उन्हें अब बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नाई की मंडी में शिवहरे गली निवासी लक्की राज शिवहरे की शुरू से ही राजनीति के क्षेत्र में जाने की ललक थी। बालूगंज स्थित सेंट जोर्जेज इंटर कालेज के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेट के कालेज हेड रहे और यह जिम्मेदारी पाने वाले वह पहले छात्र थे। परास्नातक और एलएलबी करने के दौरान भी वह समाजवादी छात्र संघ में सक्रिय रहे।
समाचार
लक्कीराज शिवहरे को प्रसपा ने दिया दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this