August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

Beat the Heat…पानी ने प्यास बुझाई और दूध शर्बत ने भर दी ऊर्जा

शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी।
झांसी के व्यस्त ईलाइट चौराहे पर रविवार दोपहर को कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज की ओर से राहगीरों को निःशुल्क ठंडा पानी और  स्वादिष्ट दूध व शर्बत वितरित करने का पुनीत कार्य किया गया। इस अवसर पर 500 हैंडटोवल (छोटी तौलिया) और दूध-शर्बत की 500 बोतलें भी बांटी गईं। समाज के लोगों ने बड़े उत्साह से इस सेवा कार्य में भागीदारी की और प्यासे राहगीरो का आशीर्वाद प्राप्त किया। 
मुख्य अतिथि श्री कृष्णमुरारी राय, विशिष्ट अतिथि श्री सुदर्शन शिवहरे एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री ह्रदेश राय ने भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। इसके बाद संगठन के  पदाधिकारियों ने बाजार में हथठेल लगाने वालों,  तांगे और रिक्शे वालों, मजदूरों को  बैंडटोवल और ठंडे दूध-शर्बत की एक-एक बोतल प्रदान की गई। राहगीरों को ठंडा, मीठा और स्वादिष्ट शर्बत पिलाया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ह्रदेश राय, सालिगराम राय एवं कार्यक्रम संयोजक भारतभूषण राय. अमित राय. रवि राय, संजीव राय, अतुल राय, सह-संयोजक रज्जनबाबू राय, राममिलन राय, हेमंत राय, रामअवतार राय, सुभाष राय, शैलेन्द्र राय, राजेश राय,  मोहित राय, नीरज शिवहरे, रविन्द्र राय, पृथ्वी राय, राहुल शिवहरे, धीरज राय, सुनील राय, टिंकू राय, गिरजाशंकर राय और अखिलेश राय आदि का विशेष योगदान रहा।
बता दें कि भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जलसेवा के इस कार्यक्रम की रूपरेखा  बीती 20 मई को श्री कृष्णमुरारी राय की अध्यक्षता मे हुई कलचुरी परिवार की बैठक में तय की गई थी। कलचुरी समाज के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि उनका यह जलसेवा कार्य अन्य समाज के लोगों को भी प्रेरित करेगा।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    झांसी के दीपक शिवहरे बने युवा कांग्रेस के प्रदेश

    समाचार

    एडीजे बने नीरज महाजन..वकील पिता की यह अनोखी इच्छा