October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

मंगल भवन में गूंजा..अमंगल हारी …सागर की कलचुरी महिलाओं ने बनवाया मंगल भवन का फर्श

शिवहरे वाणी नेटवर्क
सागर। 
सागर में कलचुरी समाज के मंगल भवन का नया फर्श बनकर तैयार हो गया है। खास बात यह है कि इसका निर्माण कलचुरी समिति समिति के विशेष सहयोग से संभव हुआ है।  फर्श तैयार होने की खुशी में कलचुरी महिला समिति ने बीते रोज यहां सुंदरकांड का पाठ कराया। साथ ही भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस दौरान 'मंगल भवन अमंगल हारी…' जैसी चौपाइयों से मंगलभवन का वातावरण भक्तिमय हो गया। 
सागर में कलचुरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप चौकसे ने इस अवसर पर महिलाओं के योगदान की सराहना की। महिलाओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाना ही मंगलभवन की प्रासंगिकता है। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज की बहन-बेटियों को आपस में मिलने का अवसर मिलता है। महिला समिति की ओर से श्रीमती क्लीं राय ने मंगल भवन की व्यवस्था के लिए श्री प्रदीप चौकसे और एडवोकेट हरिओम चौकसे का विशेष आभार व्यक्त किया। अंत में भक्ति गीत प्रतियोगिता में विजयी महिलाओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति की संरक्षक छाया चौकसे, अर्चना चौकसे, संध्या मुखारया, साधना, रिचा, तिरु, ज्योति, ममता, चम्पा, स्नेहलता, मीना, ज्योत्ना, अंजू, और मीना चौकसे आदि उपस्थित रहीं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video