शिवहरे वाणी नेटवर्क
कानपुर।
कानपुर लोकसभा क्षेत्र से तीन बार निर्वाचित हो चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार एवं प्रदेश सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी से है। मतदान 29 अप्रैल को है। कलचुरी जायसवाल समाज ने स्पष्ट तौर पर श्रीप्रकाश जायसवाल का पुरजोर समर्थन किया है। कानपुर लोकसभा क्षेत्र में कलचुरी (जायसवाल, शिवहरे एवं गुलहरे) समाज के वोटर्स की अनुमानित संख्या लगभग एक लाख मानी जा रही है।
मूल रूप से कानपुर में जाजमऊ के रहने वाले 74 वर्षीय श्रीप्रकाश जायसवाल डीएवी कालेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे। 1967 में उनका विवाह माया रानी से हुआ। उनके दो पुत्र एक पुत्री है। वर्तमान में पूरा परिवार कानपुर के पोखरपुर में निवास कर रहे हैं। 1989 में श्रीप्रकाश पहली बार लाइमलाइट में आए, जब उन्हें कानपुर का मेयर चुना गया। 1999 में कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया, और वह पहली बार सांसद चुने गए। इसके बाद 2004 और 2009 के चुनावों में भी उन्होंने विजयश्री प्राप्त की। सांसद के रूप में अपने 14 साल के कार्यकाल में वह गृह राज्यमंत्री और कोयला, सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्री रहे। उन्हें गांधी परिवार का करीबी माना जाता है।
इस चुनाव में स्वजातीय प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने के अभियान पर निकले अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में श्रीप्रकाश जायसवाल से मुलाकात की थी। खास बात यह है कि श्रीप्रकाश जायसवाल स्वयं महासभा के संस्थापकों में रहे हैं। महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीप्रकाश चौधरी औऱ मौजूदा अध्य़क्ष प्रदीप धीरभाई जायसवाल की शपथ भी श्रीप्रकाशजी जायसवाल के करकमलों द्वारा दिलाई गई थी। श्रीप्रकाशजी ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने महासभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. धीरजभाई जायसवाल का विशेष स्मरण किया। इसके पश्चात प्रेमशंकर जायसवाल के निवास पर समाज की एक बड़ी बैठक हुई जिसमें महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पत्रकार अजय जायसवाल ने कानपुर के स्वजातीय बंधुओं को संकल्प दिलाया कि हम सब लोग श्रीप्रकाश जायसवाल को विजयश्री दिला कर ही चैन लेगे|
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल में पत्रकार अजय जायसवाल (लखनऊ) के अलावा वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल (कानपुर), राष्ट्रीय महासचिव अशोक जायसवाल (इंदौर), यूपी एवं महाराष्ट्र प्रभारी अटल गुप्ता. कार्यकारी अध्यक्ष कपिल जायसवाल, कानपुर जायसवाल समाज अध्यक्ष प्रेमशंकर जायसवाल, देवीप्रसाद जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्मेंद्रराज शिवहरे (आगरा), अजय जायसवाल, हनुमान जायसवाल, सोईप्रसाद जायसवाल आदि शामिल रहे।
समाचार
श्रीप्रकाश जायसवाल को समाज का समर्थन…जिताने का संकल्प
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this