शिवहरे वाणी नेटवर्क
छिंदवाड़ा।
भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा (बीकेजेएसएम) की महिला महासचिव श्रीमति आशा राय को मध्य प्रदेश कांग्रेस (महिला) का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। लंबे समय से बीकेजेएसएम से जुड़कर कलचुरी समाज के लिए काम कर रहीं आशा राय के राजनीति में पदार्पण का समाजबंधुओं ने स्वागत किया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. चुन्नीलाल राय की पुत्रवधु श्रीमती आशा राय के लिए राजनीति बिल्कुल नया क्षेत्र है,
हालांकि इस नई भूमिका में भी उन्होंने राजनीति में समाज के उत्थान को ही अपना लक्ष्य बनाया है, जैसा कि उन्होंने शिवहरे वाणी से कहा कि वह समाज के द्वारा कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का प्रयास करेंगी और पार्टी से यह अपेक्षा भी करती है कि वह कलचुरी समाज को वाजिब प्रतिनिधित्व देगी, तवज्जो देगी। बता दें कि कि मध्य प्रदेश के हालिया चुनाव में कांग्रेस ने कलचुरी समाज के किसी नेता को टिकट नहीं दिया था। हालांकि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार में निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित सावित्री बाई फूले अवार्ड से सम्मानित आशा राय के यूं राजनीति में आने और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय राजनीतिक दल में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की कहानी भी रोचक है। यह एक ऐसा मुकाम है, जिसके बारे में आशा राय ने सोचा भी नहीं था। दरअसल बीते दिनों वह राजनीति में कलचुरी समाज को उसकी संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिलाने के मिशन थीं, इस सिलसिले में बीकेजेएसएम की राष्ट्रीय कार्यकारी महिला अध्यक्ष श्रीमती अंजु जायसवाल के साथ वह राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चर्चा करने निकली थीं।
दोनों ने भोपाल में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शोभा ओझा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान और मध्य प्रदेश विधानसभा सभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे से मुलाकात की। यह मुलाकात भोपाल में कांग्रेस कार्यालय इंदिराभवन में हुई थी। इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश के खनन मंत्री प्रदीप जायसवाल और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से भी मुलाकात की थी।
आशा राय ने प्रदेश कांग्रेस के महिला नेतृत्व के समक्ष अपनी बात इतने प्रभावी तरीके से रखी कि मांडवी चौहान ने उसी समय उन्हें पार्टी से जुड़ने का प्रस्ताव दे दिया। हालांकि आशा राय ने तत्काल हां नहीं की, लेकिन सोचकर जवाब देने की बात कहकर चलीं आई। इसके दो दिन बाद ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान की ओर से प्रदेश सचिव के पद पर अपनी नियुक्त का पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से मिला, जिसकी प्रतिलिपि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव एवं महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी मोनिका मलहोत्रा को भी भेजी गई है।
शिवहरे वाणी से बातचीत में आशा राय ने इस उपलब्धि का श्रेय भी समाज को दिया। वह कहती हैं, व्यक्ति यदि समाज से जुड़कर चले तो कहां से कहां पहुंच सकता है। उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मी आशा राय विवाह के बाद से छिंदवाड़ा में रह रही हैं। उनके पति श्री गौरीशंकर राय सफल व्यवसायी हैं। सीएल आशीर्वाद के नाम से होटल और कांप्लेक्स है।
श्रीमती ससुर स्व. श्री चुन्नीलाल राय स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में इंडिया गेट पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में उनका नाम भी अंकित है। वह कहती हैं कि अपने ससुर स्व. चुन्नीलाल राय से ही समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा उन्हें मिली है।
Leave feedback about this